You are here
Home > breaking news > पूर्वांचल राज्य के मुद्दे पर घिरे राजनाथ सिंह,इस नेता ने दिया जवाब

पूर्वांचल राज्य के मुद्दे पर घिरे राजनाथ सिंह,इस नेता ने दिया जवाब

Rajnath Singh, surrounded by the issue of Purvanchal state, this leader answered

Share This:

पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा के संयोजक राजकुमार ओझा ने विगत दिनों गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए बयान प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनाथ सिंह पूर्वांचल से ही हैं उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए कि पूर्वांचल राज्य का गठन नहीं होगा। यहाँ की युवा शक्ति दूसरे राज्यों में जाकर विकास का कार्य कर रही है युवाओं की पलायन बढ़ता ही जा रहा है पूर्वांचल के प्रत्येक घर से कोई न कोई परिवार का सदस्य दूसरे राज्य में कार्य करने के लिए मजबूर है फिर वह चाहे महाराष्ट्र गुजरात पश्चिम बंगाल या चेन्नई हो हम चाहते हैं पूर्वांचल राज्य गठन करके इसका विकास किया जाए और यहां की युवा शक्ति यहां पर विकास का कार्य करें।

राजकुमार ओझा ने बताया कि हम 20 सालों से पूर्वांचल राज्य गठन के मुद्दे को लेकर मांग कर रहे हैं जिस पर पिछले दिनों गृह मंत्री राजनाथ सिंह का जो बयान आया है उससे हमें बहुत पीड़ा हुआ है उसी पीड़ा को व्यक्त करना चाहता हूं मैं उनके बयान की निंदा करता हूं। राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी कोई पूर्वांचल की बात कर रहा है आगे कोई देश के बंटवारे की बात करेगा तो मैं आगे कहना चाहता हूं की मैं देश के बंटवारे की बात नहीं कर रहा हूं उनको यह मैं बताना चाहता हूं कि यह देश का बंटवारा नहीं है हे अधिकार की लड़ाई है पूर्वांचल उपेक्षित है कमजोर राजनीतिक शक्ति वाले नेताओं की वजह से जिसके कारण विकास की दौड़ में हम सबसे पीछे चल रहे है ।जो पूर्वांचल के हित में नहीं हो सकता ।पूर्वांचल के 28 सांसद और 147 विधायक टोटल नाकारा है जो एक बार भी सदन में पूर्वांचल की पीड़ा को उठाने का काम नहीं किया है मैं उसकी निंदा करता हूं।

अभिषेक पांडेय
जौनपुर

Leave a Reply

Top