दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के कोतवाली पिलखुवा के नेशनल हाइवे 9 पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पिलखुवा के एटीएम में चोरी से हड़कमप मच गया। बदमाशों ने बड़े इत्मीनान से गैस कटर से एटीएम मशीन को काट कर मशीन की कैश ट्रे ले गए! करीब 22 लाख के आसपास मशीन में कैश बताया जा रहा है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर मामले की जांच में जुट गई है एसपी मामले में जल्द खुलासे की बात कर रहे हैं। वहीं इसी बैंक के नजदीक 10 नवम्बर को भी बदमाशों ने केनरा बैंक की पिलखुआ शाखा में मचाया था तांडव । कंप्यूटर एलईडी व कीमती सामान ले उड़े थे चोर । बैंक के कैश रूम के गेट को भी चोरों ने किया तोड़ने का प्रयास। घटना के बाद भी नही जागी कोतवाली पिलखुवा पुलिस। दिन पर दिन पिलखुवा में बढ़ रहा है क्राइम
पुलिस ने बताया के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पिलखुवा में तकरीबन 4 बजे दो बदमाश अंदर घुसे बदमाशों ने सबसे पहले गैस गैस कटर से शटर के ताले काटे और अंदर घुस नकाबपोश बदमाशों ने कलर स्प्रे से सीसीटीवी कैमरों को रंगने के बाद बड़े आराम से एटीएम मशीन से कैश ट्रे काट कर ले गए वहीं बैंक अधिकारियों ने बताया कि कल 25 लाख का कैश इस मशीन में डाला गया था तकरीबन 22 लाख के आसपास इसमें कैश मौजूद था वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में गए हैं वहीं पुलिस के आला अधिकारी मामले में अहम क्लू होने की बात तो कर रहे हैं और जल्द खुलासे की बात भी कह रहे है।
सुनील गिरी
हापुड़