You are here
Home > breaking news > घर से बहार गयी युवती का अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या का मामला

घर से बहार गयी युवती का अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या का मामला

Case of rape and murder by kidnapping a woman out of the house

Share This:

अलीगढ के दादो थाना क्षेत्र के गाँव भुड़िया कसेर में एक युवती के साथ अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या करने का मामला सामने आया है।  युवती दिनांक 23 दिसंबर 2018 को किसी काम से गांव से बाहर गई थी ,आरोप है की तभी गाँव के ही रहने वाले दो नामजद युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। पीड़ित परिवार को जब इसकी जानकारी मिली तो वो आरोपियों के घर गए जहाँ आरोपियों के परिजनों ने लड़की को जल्दी वापस दिलाने का भरोसा दिया और दो तीन दिन ऐसे ही टहलाते रहे। 26 तारिख को युवती के परिजनों को सूचना मिली की उनकी बेटी की लाश रेल की पटरियों पर नगला खंगर ,जिला फिरोजाबाद में मिली है। इस पर वह फिरोजाबाद पहुंचे और बेटी के शव को लिया। परिजनों ने फिरोजाबाद में जब पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए कहा तो उन्होंने मामला अलीगढ में दर्ज कराने के लिए कहा क्यों कि लड़की का अपहरण यहाँ गाँव से हुआ था।  और जब लड़की के परिजन अलीगढ की दादो थाना पुलिस के पास पहुंचे तो उन्होंने फिरोजाबाद में मामला दर्ज करने के लिए कहा क्यों की लड़की का लाश वही मिली है। लड़की के पीड़ित पिता ने सीएम और पीएम से मुकदद्मा दर्ज करने की गुहार लगाई और कई गाँवों के लोग थाने पहुंचे। तब जाकर कल शाम पुलिस ने मामला दर्ज किया। 

  पीड़ित के अनुसार 23 दिसंबर की शाम  को उसकी बेटी मृतका गुड़िया (बदला नाम) किसी काम से गाँव के बहार जा रही थी। गुड़िया के पीड़ित पिता राजस्थान के भिवाड़ी में नौकरी करते हैं जबकि परिवार गाँव में ही रहता है।  गुड़िया के पिता का आरोप है कि उस को गाँव के ही बाहर से गाँव के ही रहने वाले अंकित यादव और बिजेंद्र यादव ने अपहरण कर लिया। गुड़िया के पिता को जब ये बात मालुम हुई तो वह दोनों युवकों के घर पहुंचे। वहां युवकों के परिजनो जिसमे अंकित के पिता रमेश, बिजेंद्र के पिता सूरजपाल और मुन्ना लाल ने जल्दी ही लड़की को वापस दिलाने का भरोसा दिया। लेकिन तीन दिनों तक लड़की का कोई पता नहीं चला। 26 दिसंबर को गुड़िया के पिता को फिरोजाबाद से सूचना मिली की उनकी बेटी की लाश नगला खंगर क्षेत्र में रेल की पटरियों पर मिली है।  इस पर परिजन फिरोजाबाद पहुंचे और मामला दर्ज लगाने की गुहार लगाई। पीड़ित के अनुसार फिरोजाबाद पुलिस ने मामला अलीगढ दर्ज करने को कहा और जब पीड़ित ने अलीगढ में दादो पुलिस को संपर्क किया तो दादो पुलिस ने फिरोजाबाद जाने की कह दिया। कल शाम को जब कई गाँवों के लोग थाने पहुंचे तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 
                             

उधर पूरे मामले पर अलीगढ के एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि ये दादो क्षेत्र का प्रकरण नहीं है बल्कि राजस्थान के भिवाड़ी का प्रकरण है।  एक ब्यक्ति जो दादो का रहने वाला है और भिवाड़ी में जॉब करता है। उसकी बेटी भिवाड़ी में साथ रहती थी।  वहां से वो कही चली गई।  उसका शव जनपद फिरोजाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला। कल वो ब्यक्ति थाने आया की हमारा मुकदद्मा नहीं लिखा जा रहा है। हमारा मुकदद्मा लिख दीजिये। उसकी तहरीर के आधार पर उसका मुकदद्मा अलीगढ में लिख दिया गया है और इस मुकदद्मे को जहाँ घटनास्थल है उसको प्रेषित कर रहे हैं। 

अजय कुमार
अलीगढ

Leave a Reply

Top