फसलों के बर्बाद होने से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पहले सिरकोनी ब्लाक के धनेजा गांव के ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को पाठशाला में बंद किया था मीरगंज थाना क्षेत्र के लासा गांव के लोगों ने छुट्टा पशुओं को पकड़कर प्राथमिक विद्यालय परिसर में बंद कर दिया। और बगल स्थित साधन सहकारी समिति भवन में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है स्थिति इतनी भयावह होती जा रही है के आज के वर्तमान को बचाने के चक्कर में लोग भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं
मीरगंज थाना क्षेत्र के लासा गांव के ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को पकड़ कर प्राथमिक विद्यालय परिसर में बंद कर दिया विद्यालय खुलने के समय पर जब बच्चे व अध्यापक पहुंचे तो वहां देख दंग रह गए। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। खंड शिक्षाधिकारी मछलीशहर शैलपति यादव ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीण उनकी बात मानने के लिए तैयार नहीं हुए। मजबूरी में छात्रों की पढ़ाई बगल स्थित साधन सहकारी समिति भवन में कराई गई। ग्रामीणों की मांग थी कि उप जिलाधिकारी को बुलाया जाए। सूचना पाकर मीरगंज थानाध्यक्ष अवधनाथ यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाया कि आपकी बात शासन स्तर तक पहुंचाई जाएगी। इसके बाद ग्रामीण मानें।
अभिषेक पांडेय
जौनपुर