अलीगढ़ जिले में लगी साथा मिल इन दिनों बन्द होने के कारण गन्ना किसानों का गन्ना मिल द्वारा खरीदा नहीं जा रहा है, जिसके चलते आज चंडौस के सैकड़ों किसान जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंच गए, जमकर कर रहे हैं किसान डीएम ऑफिस पर नारेबाजी प्रदर्शन, साथा चीनी मिल द्वारा गन्ना न खरीदने से परेशान किसानों का कहना है कि खेतों में खड़ी और कटी फसल ने खेतों को भी घेर रखा है, किसानों ने समस्या का समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है, जिला अधिकारी ने 4 दिन में समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन।
कहने को तो उत्तर प्रदेश गन्ना की मिठास के लिए पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहता है, जिसमें जिला अलीगढ़ का खासा योगदान शामिल रहता है, लेकिन इन दिनों अलीगढ़ के गन्ना किसान खासा परेशान नजर आ रहे हैं, जिसका कारण अलीगढ़ की शुगर साथा मिल है, अलीगढ़ जिला व आसपास के कई जिलों से साथा मिल में गन्ना आता है, जिससे प्रदेश ही नहीं,,, देश के कई हिस्सों में चीनी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन इन दिनों चीनी मिल बंद पड़े होने के कारण गन्ना किसान बेहद परेशान हो गया है, किसानों का कहना है कि इस वक्त अगर चीनी मिल सही हालात में होता तो किसानों द्वारा खेत में खड़ी की हुई ईख मिल में पहुंच जाती और जिले का किसान अपने खेतों में अगली किसी और फसल की बुवाई कर देता,,, इधर किसानों का आरोप यह भी है कि अलीगढ़ जिले की साथा मिल में अन्य जिलों के किसानों का गन्ना लिया जा रहा है, लेकिन अलीगढ़ के किसानों का गन्ना लेने से इंकार कर रहे हैं। इन सभी शिकायतों को लेकर आज किसानों ने अपने आक्रोशित प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से शिकायत की है। वहीं किसानों के साथ आये कांग्रेस से पूर्व सांसद ने भी किसानों की शिकायत रखी।
वहीं इस संबंध में जब जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला अलीगढ़ की साथा मिल पुरानी होने के चलते ठीक कराकर सुचारू कराई थी, लेकिन तकनीकी कमियां आने से फिर से बंद हो गई, जिसको लेकर मिल जाकर जांच की गई है, काम चल रहा है जल्द ही निवारण हो जाएगा, उसके अलावा क्षेत्र के किसानों को अन्य गन्ना मिल से बात कर के अटैच्ड किया जाएगा जिससे कि किसानों का गन्ना दूसरे मिलों में पहुंच सके।
अजय कुमार अलीगढ़