You are here
Home > breaking news > एसडीएम ने मारा छापा, विभाग में मचा हड़कंप

एसडीएम ने मारा छापा, विभाग में मचा हड़कंप

एसडीएम ने मारा छापा, विभाग में मचा हड़कंप

Share This:

स्वास्थ्य विभाग में चल रहे गड़बड़झाले की पोल मंगलवार को उस समय खुल गयी, जब बांसडीह एसडीएम (ज्वांइट मिजिस्ट्रेट) अन्नपूर्णा गर्ग ने सीएमडी (केन्द्रीय औषधि भंडार) पर छापेमारी की। इस दौरान मेडिसिन स्टॉक में काफी गड़बड़ी मिली, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को जांच अधिकारी ने सौंप दी है।

गौरतलब हो कि जिले के स्वास्थ्य विभाग में काफी गोलमाल चल रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने सीएमओ तथा सीएमएस पर पहरा लगा रखा है। बावजूद इसके जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बुरा है। सीएचसी व पीएचसी पर दवाओं का आज भी घोर अभाव है। यहां तक कि जीवन रक्षक दवाईयां भी नहीं है। कही-कही पारासिटामोल तक का अकाल है।

मंगलवार को अचानक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग सीएमडी पर जांच करने पहुंच गयी। छापेमारी की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। आईएएस अधिकारी ने गहनता के साथ एक-एक स्टॉक का मिलान किया। छापेमारी की सूचना पर सीएमओ डॉ. एसपी राय भी स्टोर पर पहुंचे, लेकिन आधे घण्टे बाद ही लौट गये। लगभग तीन घण्टे तक चली छापेमारी में स्टोर प्रभारी डॉ. एके सिंह अधिकारियों के सवालों का जबाब देते रहे। आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि रजिस्टर के मुताबिक स्टाक में दवाएं कम मिली है, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गयी है।

अमित कुमार
बलिया

Leave a Reply

Top