अलीगढ़: (U.P) लाठी डंडों से पिट रहे ये वो आवारा जानवर हैं जिनको खुद किसान अपने इलाके की विभिन्न जगह से इकठ्ठा कर लाये हैं। इनको उन किसानों ने इगलास तहसील के बेसवां क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र परिसर में और प्राइमरी स्कूल के परिसर में बंद कर दिया है। अधिकारीयों द्वारा आवारा पशुओं को लेकर कोई कार्यवाही न होता देख इन किसानों ने अलीगढ मथुरा रोड पर इगलास क्षेत्र में जाम भी लगा दिया। जिसको पुलिस प्रशासन ने समझा बुझा कर खुलवाया। अलीगढ के इगलास क्षेत्र के किसान लगातार आज तीसरे दिन आवारा पशुओं को लाकर स्कूल या स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बंद किये हैं।इसकी वजह से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे व् टीचर भी परेशान हैं। डीएम अलीगढ ने इसे कुछ शरारती लोगों द्वारा इसे की गई कार्यवाही बताया और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के संकेत किये।
इगलास तहसील के बेसवां क्षेत्र के कई किसान आज आवारा पशुओं जिनमे गौवंश थे को पकड़ कर लाठी डंडों से हांकते हुए इलाके के स्वास्थ्य केंद्र और प्राइमरी स्कूल परिसर में बंद कर दिए। किसानों का आरोप है की ये आवारा पशु खेतों में घुस जाते हैं तबाह कर देते। किसानों ने इसको लेकर आज जाम भी लगाया जिसको पुलिस प्रशासन ने बमुश्किल खुलवाया डीएम अलीगढ ने इसको शरारती तत्वों द्वारा की गई कार्यवाही बताया। स्कूल में जानवरो के भरे जाने की वजह से स्कूल बंद है और टीचर पड़ौस के घर में टाइम बिता रही है। टीचर का कहना है की स्कूल में पशुओं को जबरदस्ती भर दिया गया है। हमने उच्च अधिकारीयों को अवगत करा दिया है।
अजय कुमार अलीगढ़