You are here
Home > breaking news > आवारा पशुओं के खिलाफ किसानों का आक्रोश सरकारी स्कूलों में किया बंद

आवारा पशुओं के खिलाफ किसानों का आक्रोश सरकारी स्कूलों में किया बंद

आवारा पशुओं के खिलाफ किसानों का आक्रोश सरकारी स्कूलों में किया बंद

Share This:


मथुरा (U.P.)- आवारा पशुओं के खिलाफ किसानों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है किसान प्रशासन से आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. किसानों ने मथुरा के नौहझिल, सुरवीन, राया, बल्देव, गोवर्धन इलाकों के सरकारी स्कूलों में आवारा पशुओं को ले जाकर बंद कर दिया और स्कूल की छुट्टी करा दी. मथुरा के कई इलाकों में बच्चों के स्कूल में आवारा पशुओं को बंद कर स्कूल के बाहर ताले जड़ दिए जिसे स्कूली बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई किसानों का आरोप है कि मथुरा प्रशासन को कई बार आवारा जानवरों के आतंक से अवगत कराया गया था और इन आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया था लेकिन जिला प्रशासन कुंभकरण नींद में सोया रहा. यह पशु खेतों में जाकर उनकी फसलों को चौपट कर देते हैं और खड़ी फसल का पूरी तरह से नुकसान कर देते हैं. लेकिन शायद किसानों की इस समस्या से जिला प्रशासन को कोई सरोकार नहीं है इसी से आक्रोशित होकर किसानों ने यह कदम उठाया है. किसानों की मांग जायज हो लेकिन शिक्षा के मंदिर में किसानों द्वारा जानवरों को बंद करना उचित नहीं है इससे पढ़ने वाले बच्चों को बेहद परेशानी होती है. इस मामले में आला अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कोई भी इस पर बात करने को तैयार नहीं है.

हेमंत शर्म मथुरा

Leave a Reply

Top