You are here
Home > breaking news > सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में सहमति बनी जानें किसे कितनी मिली सीटें

सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में सहमति बनी जानें किसे कितनी मिली सीटें

सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में सहमति बनी जानें किसे कितनी मिली सीटें

Share This:

बिहार में लोकसभा चुनाव की सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में सहमति बन गई है। राज्य में भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) छह सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इस बाबत दिल्ली में अमित शाह के घर बैठक हुई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पर मौजूद रहे.

अमित शाह ने कहा, ‘‘गठबंधन ने हर सीट की राजनैतिक स्थिति और जमीनी हकीकत को देखते हुए सीटों का बंटवारा किया है। तीनों दल लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले दिनों में यह भी तय कर लिया जाएगा कि कौन सी सीट पर किस पार्टी का प्रत्याशी मैदान में उतरेगा। बिहार में सरकार पर भी रामविलास पासवान, चिराग (रामविलास पासवान के बेटे) और सुशील मोदी चर्चा करेंगे। साथ ही 2019 का एनडीए का राजनैतिक एजेंडा घोषित होगा।’’ 

सीट शेयरिंग पर तेजस्वी का तंज

सीट शेयरिंग तय होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी का ट्वीट-जनादेश चोरी के बाद भी BJP बिहार में इतनी मजबूत हुई कि 22 वर्तमान सांसद होने के बावजूद 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी और 2 MP वाले नीतीश जी भी 17 सीट पर लड़ेंगे।अब समझ जाइए NDA के कितने पतले हालात हैं।

पासवान बोले, दोबारा सत्ता में आएगी एनडीए

सीट शेयरिंग पर रामविलास पासवान ने कहा, मैं अमित शाह, जेटली जी, नीतीश कुमार और चिराग को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने सीट बंटवारे पर फैसला कराया।एनडीए अगली बार दोबारा सत्ता में आएगी।

Leave a Reply

Top