You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > रोजगार परक शिक्षा पर जोर देना चाहिए ताकि पड़ने वालों छात्रों का कैम्पस सेलेक्सन हो सके -दिनेश शर्मा

रोजगार परक शिक्षा पर जोर देना चाहिए ताकि पड़ने वालों छात्रों का कैम्पस सेलेक्सन हो सके -दिनेश शर्मा

रोजगार परक शिक्षा पर जोर देना चाहिए ताकि पड़ने वालों छात्रों का कैम्पस सेलेक्सन हो सके -दिनेश शर्मा

Share This:

बलिया जनपद के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के द्वितीय स्थापना दिवस पर राज्यपाल रामनाईक और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सिरकत की.कार्यक्रम के दौरान राजयपाल ने उच्च शिक्षा की गुणवक्ता पर ध्यान देने की अपील वही उपमुख्यमंत्री ने विश्व विद्यालय को हर संभव मदद देने के आश्वाशन के साथ रोजगार पार्क शिक्षा पर जोर देने को कहा.

बलिया जनपद के बसंतपुर में चंद्रशेखर जननायक विश्वविद्यालय के द्वितीय स्थापना दिवस पर पहुंचे राज्यपाल रामनाईक को गार्ड आफ आनर दिया गया. इस दौरान राजयपाल और उपमुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री  चंद्रशेखर की मूर्ती का अनावरण किया . विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में मौजूद विशिष्टजनों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल रामनाईक ने उच्चशिक्षा में गुणवक्ता और छात्राओं की संख्या बढ़ाने की बात कही. 

वही उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विश्व विद्यालय को हर संभव मदद देने का वादा करते हुए कहा की महाविद्यालयों को रोजगार परक शिक्षा पर जोर देना चाहिए ताकि पड़ने वालों छात्रों का कैम्पस सेलेक्सन हो सके . वही हनमान जी की जाती को लेकर चल रहे विवाद पर कहा की ईश्वर सबके है और सभी ईश्वर के .वही सहिष्णुता के मसले पर कहा की चुनाव आने वाला है लिहाजा असहिष्णुता को मानने वाले , बच्चों को डराने वाले और मेडल लौटाने वाले दिखाई देंगे . वही महागठबंधन को ढकोसला बताते हुए कहा की जो दिखता है वो अक्सर सच नहीं होता. विपक्षी पार्टियों के विधायक और कार्यकर्ता एक मत हो ही नहीं सकते.

Leave a Reply

Top