रामपुर का चर्चित ज़ेनब उर्फ पायल हत्याकांड मैं आज पुलिस को एक अहम कामयाबी मिली। इस कांड में मुख्य आरोपी के साथ भूमिका निभाने वाला नौकर निसार को आज थाना गंज पुलिस ने तमंचे के साथ धर दबोचा इस आरोपी के पकड़ने का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने प्रेसवार्ता कार्य किया।
रामपुर थाना गंज के दरख्त कैथ निवासी शाहनवाज की बेटी ज़ेनब उर्फ पायल जो 1 नवंबर को घर से लापता हो गई थी। 8 नवंबर को परिजनों की तहरीर पर थाना गंज में गुमशुदगी दर्ज की गई परिजनों का आरोप था जहांगीर नामक युवक ने उनकी बेटी पायल का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है। परिजनों का जिस युवक जहाँगीर पर आरोप था वे किसी और मामले में कोर्ट में हाज़िर हो गया और जेल चला गया था पुलिस ने उसकी कोर्ट से परमीशन लेकर जहाँगीर को रिमांड पर लिया। इस अपहरण हत्याकांड में पुलिस को काफी मेहनत करना पड़ी और रामपुर का बहुत ही चर्चित अपहरण हत्याकांड बन गया था। जिसमें मुख्य आरोपी जहांगीर ने 25 या 26 दिन बाद अपना गुनाह कबूल किया और पुलिस को पायल के शव के पास लेकर गया जहां उसने उसकी हत्या कर के टुकड़ों में उसके शव को गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया था इस मामले में पुलिस चार लोगों को पहले जेल भेज चुकी है। इन में निसार मुख्य आरोपी जहांगीर का नौकर था और इस हत्याकांड में इसकी भूमिका बराबर से थी। पुलिस ने उसे आज धर दबोचा इस मामले की अपर पुलिस अधीक्षक अरुन कुमार ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी निसार यह मुख्य आरोपी जहांगीर का नौकर था और उसके साथ हत्या में शामिल था। इसको पुलिस ने जोहर की पुलिया के पास से एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है और एक आरोपी अभी आरोपी फरार है उसको भी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
अभिषेक शर्मा
रामपुर