नौकरी के लिए विदेश गए एक युवक का जोकि विदेश नौकरी के लिए गया था और विदेश में अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए भी सिहर उठता है। दरअसल, मेरठ के युवक को नौकरी लगवाने के बहाने दुबई भेज दिया गया । वहां उसे आतंकी बनने के लिए यातनाएं दी गईं । उससे कहा गया कि वह ईरान में आतंकवाद फैलाए । नौकरी दिलाने के नाम पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । लाखों की ठगी कर एक युवक को दुबई भेज दिया गया । जहां कुछ लोगों ने उस पर आतंकी बनने का दबाव बनाया । विरोध करने पर घोर यातनाएं दी गई । पीटकर अधमरा कर दिया ।
मामला मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र का है जहां रेलवे कालोनी निवासी नागेंद्र ने बताया कि उसे नौकरी की तलाश थी । हापुड़ के एक व्यक्ति ने जान-पहचान का फायदा उठाते हुए दुबई में नौकरी लगाने का झांसा दिया । उसने कहा कि वहां कई बड़ी कंपनी में मालिकों और मैनेजरों से उसकी जान-पहचान है और नागेंद्र को पैकिंग के कार्य पर लगाया जाएगा । नागेंद्र को तनख्वाह के रूप में अच्छी खासी रकम भी मिलेगी । इसके बाद नागेंद्र आरोपित व्यक्ति के घर हापुड़ गया तो वहां उसकी पत्नी व एक अन्य युवक ने भी इसी तरह के सब्जबाग दिखाए । कमीशन के तौर पर तीन लाख रुपये ले लिए ।
नागेंद्र ने बताया कि उसे 13 नवंबर को एक माह का वीजा बनवाकर 19 नवंबर को नागेंद्र को दुबई भेज दिया गया। आरोप है, वहां कुछ लोगों ने नागेंद्र को बंधक बना लिया । उस पर दबाव बनाया कि वह ईरान में जाकर उपद्रव व आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे । इन्कार किया तो उसे पीटकर अधमरा कर दिया और कई दिन भोजन नहीं दिया । हालत ज्यादा बिगड़ी तो उसे जूठी रोटियां दी गईं ।
नागेंद्र ने बताया कि उससे उसका पासपोर्ट मांगा गया तो उसने अपने पासपोर्ट को छुपा लिया और उनलोगों को पासपोर्ट नही दिया । नागेंद्र ने बताया कि किसी तरह वो वहां से निकल भागा और भीख मांगकर रुपये जुटाए और किसी तरह वापस भारत आया । साथ ही नागेंद्र और उसकी माँ ने जब विदेश भेजने वाले लोगो से इसकी शिकायत कर अपना पैसा वापा मांग तो उन्होंने नागेंद्र की माँ के साथ मारपीट की । नागेंद्र की माँ मुन्नी ने बताया कि जब वो अपनी शिकायत लेकर मेरठ पुलिस के पास गई तो मेरठ पुलिस ने भी उनका साथ नही दिया और घटना क्षेत्र हापुड़ बताते हुए उन्हें हापुड़ जाने को कह दिया । जब नागेंद्र की माँ हापुड़ अपनी शिकायत लेकर पहुची तो हापुड़ पुलिस ने भी उन्हें थाने से भगा दिया । इसके बाद आज नागेंद्र और उसकी माँ मुन्नी मेरठ रेंज के आई जी के कार्यालय पहुचे और न्याय की गुहार लगाई ।
वही इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कार्यवाही की जाएगी।
प्रदीप शर्मा
मेरठ