मेरठ के डॉक्टरों के पास इलाज कराने पहुंचे मरीज को किसी भी तरह की राहत नहीं मिली उल्टा डॉक्टरों ने मरीज को मौत दे दी परिवार के लोगों ने जब मरीज की मौत की खबर सुनी तो मानो उनके पैरों के तले से जमीन निकल गई परिवार के लोगों का आरोप है डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उनकी मौत हो गई।
यह है मेरठ का सुशीला जसवंत राय अस्पताल और यह हंगामा करते लोग और यह स्ट्रेचर पर पड़ी उस व्यक्ति की लाश जो यहां पर इलाज कराने आए दरअसल शामली से मेरठ के जसवंत राय अस्पताल में पहुंचे परिवार के लोगों का कहना है काफी समय से मृतक भोपाल को एनजाइना का दर्द हो रहा था जिसके दर्द कि वह दवा भी ले रहे थे काफी जगह दिखाने के बाद जब वह मेरठ के अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टर ने उनका ऑपरेशन करने की सलाह दी उसके लिए डॉक्टरों ने बुधवार को ऑपरेशन के लिए बोल दिया इसी दौरान मरीज को शरीर में काफी पेन होने लगा जिसके लिए परिवार के लोगों ने कहा कुछ दवाइयां दे दो डॉक्टर ने दवाई नहीं दी और अपने हिसाब से दवाई चलाते रहे परिवार के लोगों का कहना है कि जहां पर पहले इलाज चल रहा था उनकी दवाई से आराम हो जाता था लेकिन यहां के डॉक्टर ने और दवाई को बंद कर दिया और दर्द इतना ज्यादा था की मरीज दर्द सहन नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई जब मरीज की मौत हो गई तो परिवार के लोग गुस्से में आ गए और जमकर अस्पताल में हंगामा किया मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिवार के लोग गुस्से में हंगामा करते रहे।
प्रदीप शर्मा
मेरठ