You are here
Home > breaking news > मिसिंग छात्र नजीब को लेकर,अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ बैनर तले किया कुछ ऐसा काम सुन कर आप हो जायेंगे हैरान

मिसिंग छात्र नजीब को लेकर,अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ बैनर तले किया कुछ ऐसा काम सुन कर आप हो जायेंगे हैरान

Missing student Najib, under the Aligarh Muslim University Student Union Banner, after hearing some such work you will become surprised

Share This:

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के बैनर तले आज AMU के कल्चरल हॉल में JNU के मिसिंग छात्र नजीब को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म को रिलीज किया गया। इस फिल्म का नाम “Where is Najeeb” रखा गया है। इस फिल्म को चेन्नई के रहने वाले सुनील ने बनाया है। फिल्म की रिलीज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नजीब की माँ फातिमा नफीस भी मौजूद थी। AMU में रिलीज होने के बाद इस शार्ट फिल्म को देश के कोने कोने में दिखाए जाने की भी तैयारी है। नजीब की माँ फातिमा ने मोदी को लेकर तमाम बातें कही। 
मीडिया से बात करते हुए नजीब की माँ फातिमा नफीस ने कहा कि सरकार से हमको पहले दिन से कोई उम्मीद नजर नहीं आई। दो साल से ज्यादा का समय हो गया लेकिन हमारी उम्मीद नहीं टूटी है। AMU से इसकी शुरुआत हो गई है। देश की नंबर यूनिवर्सिटी से एक मुस्लिम बच्चा को गायब कर दिया जाता है ये कितना शर्मनाक है। देश के प्रधानमंत्री 56 इंच का सीना कहते हैं वो बिलकुल बकवास करते हैं।  जहाँ से नौजवान गायब हो रहे हों वहां के प्रधानमंत्री तो 56 इंच का सीना बता ही नहीं सकते। उनको शर्मसार हो जाना चाहिए।  जब हमारा देश में कुछ गलत हो रहा होता है तो वो  विदेश में घूम रहे होते हैं। उनका सफर पूरा हो चूका है और 2019  विदाई तय है। उनके मुँह पर तमाचा है।  पूरे हिंदुस्तान से छात्र मेरे साथ रहे हैं और यही  मेरी ताकत है। सीबीआई इसमें क्लोजर रिपोर्ट लगा देगी तो मामला ख़तम हो जाएगा ये उनकी बहुत बड़ी भूल है।  हमने उसको चेलेंज कर दिया है।  सिस्टम ने मोदी के दवाब में काम नहीं किया। हमने देख लिया मक्कार मोदी को ,चाय वाले को प्रधानमंत्री बना के जो नाकारा साबित हुआ। मैं देश में दिखाउंगी की इन्साफ कैसे मिलता है। 
  AMU छात्र संघ के नेताओं का कहना है कि नजीब को लेकर जो फिल्म बनी है उसको हमने AMU से रिलीज किया है और ये देश के कोने कोने में जायगी। नजीब को आज तक इन्साफ नहीं मिला।  

अजय कुमार
अलीगढ

Leave a Reply

Top