राज्यसभा सांसद अमर सिंह जौनपुर नगर के एक होटल में निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। कार्यक्रम से पूर्व अमर सिंह ने एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। उन्होने मोदी सरकार के कार्यो की जमकर बखान किया वही कांग्रेस, सपा और बसपा को निशाने पर रखा।
पांच राज्यो के चुनाव में हुई भाजपा की हार पर उन्होने मध्यप्रदेश में छह लाख नोटा के पक्ष पड़े मतो का जिम्मेदार एससी एसटी कानून को ठहराते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलकर एससी एसटी कानून बनाया गयाथा वह गलती थी। इसके लिए भाजपा नेताओ को मतदाताओ से माफी मांगकर उन्हे समझाना चाहिए था। उन्होने कहा नोटा के पक्ष में पड़े छह लाख वोट कांग्रेस का नही था यदि होता तो एवीएम में पंजे के खाते में जाता। भाजपा तमाम सीटे पाचस, साठ और दो सौ मतो की अंतर से हारी है। राजस्थान में हुई हार पर उन्होने कहाकि वहां का परिणाम आनंदपाल सिंह का फर्जी इंकाउन्टर और जोधपुर में राजपूतो परदलितो द्वारा किये गये हमले का नतीजा है। जिस राजपूतो का राजपाठ, जमींनदारी छिन लिया गया हो उसके बाद इसतरह का अत्याचार बरदास्त कौन कर सकता है।
अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होने गरीब मरीजो के इलाज के लिए पांच लाख का के्रडिटकार्ड दिया है वह काबिले तारीफ है। मोदी ने चायना बार्डर दोकलाम पर हमारे सैनिको को आंख दिखाने वालो का मुंहतोड़ जवाब देकर देेश सीना गर्व से ऊंचा करने का कार्य किया है। श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के ही बागी पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने बोफोर्स तोप घोटाले का झूठा शोर मचाकर राजीव गांधी को पद विहिन कर दिया था उसी तरह से इस समय राफेल का झूठा शोर मचाकर उन्हे हटाने का काम किया जारहा है। उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार मोदी को अवश्य प्रधानमंत्री बनाये जिससे उनके द्वारा शुरू की गयी योजनाओ को अमली जामा पहनाया जा सके। अन्यथाउस योजनाओ का श्रेय कोई और ले जायेगा।
अमर सिंह ने साफ कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में कमल नही खिला तो बबुआ और बुआ के राज में एससी एसटी कानून सर्वणो के सिर पर बरसेगी।राम मंदिर मुद्दे पर अमर सिंह बोले कि हम मक्का में मंदिर बनाने की बात नही कर रहे उसी तरह से मुसलमानो को अयोध्या में राम मंदिर का विरोध नही करना चाहिए।
अभिषेक पांडेय
जौनपुर