उत्तर-प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के कुर्सी संभालते ही मेरठ में दिनदहाड़े एक मां-बेटे को ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मार डाला गया था। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और इसे जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई मेरठ के एसएसपी अखिलेश कुमार ने अचानक इस केस की वादी महिला की सुरक्षा से पीएसी का पहरा हटा दिया है जबकि वारदात के आरोपी अभी तक फरारी काट रहे है। पुलिस की तानाशाही से खतरे में गवाह,आधीरात को घर से हटाई पीएसी सुरक्षा, सास, ससुर और पति के मर्डर की पैरोकार महिला, दो छोटे बच्चों और गवाह को है मौत का खतरा है।
मेरठ के सोहर का गांव की कंचन और उसके दो बच्चे अपने खानदान में अपराधियों से मुकाबला करने के लिए अकेले बचे है। कंचन के सास-ससुर और पति को गांव के ही लोगो ने दो सनसनी खेज वारदातों में मार डाला सरकार ने उसे और उसके बच्चों को बदमाशों की गोली से बचाने के लिए सुरक्षा मुहैया कराई हुई है, मगर मेरठ पुलिस ने बीती रात अचानक कंचन के घर पर सुरक्षा में लगे पीएसी के जवानों को हटा लिया। कंचन को वजह तक नही बताई गयी।
कंचन के पति और सास की हत्या की साजिश वेस्टर्नयूपी के कुख्यात माफिया डॉन सुशील मूंछ ने रची थी। और वह इस केस में 50हजार का इनामी होने के बाद भी फरार है कंचन के ससुर नरेन्द्र सिंह को 19अक्टूबर 2016 को गांव के ही मालू उर्फ श्यौवीर ने मार डालानरेन्द्र हत्याकांड की पैरवी कर रहे उनके बेटे भोलू और भोलू की मां निछत्तर कौर की25 जनवरी 2018 को कोर्ट में गवाही से पहले घर मेंघुसकर हत्या कर दी गई भोलू की विधवा कंचन अब दोनो केसो की पैरोकार है
डीजीपी ओपी सिंह के कुर्सी संभालते ही मेरठ में दिनदहाड़े एक मां-बेटे को ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मार डाला गया था। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और इसे जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई मेरठ के एसएसपी अखिलेश कुमारने अचानक इस केस की वादी महिला की सुरक्षा से पीएसी का पहरा हटा दिया है जबकि वारदात के आरोपी अभी तक फरारी काट रहे है। नरेन्द्रसिंह मर्डर केस के आरोपी मालू को सितंबर 2018 में उम्रकैद कीसजा सुनाई जा चुकी है भोलू और निछत्तर कौर की हत्या करने वाले आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके है और जान से मारने की धमकी दे रहे है केस में वांछित एक शूटर की पुलिस अबतक शिनाख्त नही कर पाई है
प्रदीप शर्मा
मेरठ