जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र के डीहिया गांव में आये रिश्तेदारी में समधी और उसके मित्र को सोते समय अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना से पूरे गांव में सनसनी मच गई है,सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है,फिलहाल अभी प्रथम दृष्टया जांच में घटना का कारण साफ नही हो पाया है।
खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में गाजिमियाँ में चढ़ाया चढाये बलि का प्रसाद और शराबपार्टी के बाद सो रहे दो लोग रामगढ़ पाल और दिलीप सिंह को अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया है। मृतक पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के कादीपुर थाना इलाके के लौहारा गांव निवासी राम करन पाल अपने मित्र दिलीप सिंह के साथ डिहिया गांव में अपने समधी श्रीपाल के यहां आए थे। खाने-पीने के बाद दोनों सो गए। आधी रात दोनों को गहरी नींद में होने के दौरान सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। गोली चलने की आवाज रिश्तेदार व परिजन जागे तो दोनों को बिस्तर पर खून से लथपथ मृत पाया। दोनों के सिर में गोली मारी गई थी।
घटना के बारे में अंशु पाल ने बताया कि कल रात गाजी मियां के मेले के बाद दावत का आयोजन किया गया था जिसमें 70लोगों का खाना था सभी लोग खा पीकर सो गए थे रात में दो बदमाश आए और इन लोगों को कट्टे से मार कर चले गए गोली की आवाज सुनकर हम लोग बाहर आए तो देखेंगे लोग मरे पड़े थे कौन मारा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शहर ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के डीहिया गांव में बीती देर रात दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। जहां दोनों की हत्या कर दी गई थी रामकरण पाल और दिलीप सिंह दोनों के सर में गोली मारी गई थी। जहां यह गोली मारी गई थी वहां यह लोग गाजी मियां की किसी फंक्शन में आए थे, श्रीपाल के घर जहा रात में बकरा खाए थे। ऐसा बताया था कि लोग शराब पिये थे इसके बाद यह घटना घटित हुई। घटना में जो महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है उस पर कार्रवाई की जा रही है जो इन लोगों के बगल में लड़का सोया था उसको कुछ नहीं हुआ है उनका कुछ पारिवारिक मामला है। रामकरन पाल मृतक है यह कादीपुर सुल्तानपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है उसके ऊपर कई मुकदमे हैं। गांव में इसने आनंददेव की एक हत्या की थी उसने यह वांछित है। पुलिस सभी एंगलो को लेकर घटना की तफ्तीश कर रही है। जल्दी से वर्क आउट कर लिया जाएगा कई लोगों को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है जो भी सूचना मिल रहीहै उससे काम किया जा रहा है।
अभिषेक पांडेय
जौनपुर