You are here
Home > breaking news > अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे छोटा शकील के भाई अनवर गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे छोटा शकील के भाई अनवर गिरफ्तार

Anwar, brother of underworld don Gurga Chota Shakeel, is involved in terrorist activities against India.

Share This:

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड के गुर्गे छोटा शकील का भाई अनवर को दुबई में अबू धाबी के एयरपोर्ट पर कस्टम्स एंडअबू धाबी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. अनवर के पास तलाशी में पाकिस्तान का पासपोर्ट है स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि अनवर के बारे में  पुख्ता जानकारी मिलने के बाद उसे पकड़ा जा सका. अनवर बाबू शेख के खिलाफ पहले से हीरेड कॉर्नर नोटिस जारी है. अनवर के बारे में कहा जाता है कि वह आईएसआई के साथ काम कर रहा है और भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल है.

माफिया डॉन छोटा शकील का असली नाम शकील बाबूमियां शेख है. माफिया डॉन छोटा शकील 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में से एक है. उसे अंडरवर्ल्ड के सबसेबड़े डॉन दाऊद इब्राहिम का खास आदमी माना जाता है. हथियारों की तस्करी करना औरफिरौती वसूलना इसका प्रमुख धंधा है. बॉलीवुड की हस्तियों के साथ इसके संबंध अक्सरचर्चाओं में रहे हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में यही दाऊद इब्राहिम का पैसा लगाता है.कहा जाता है कि कुख्यात डॉन छोटा राजन ने छोटा शकील के डर से ही खुद को गिरफ्तारकराया था.

वहीं, पाकिस्तान का दावा है कि अनवर के पासवहां का पासपोर्ट है. इसलिए उसे पाकिस्तान को सौंप देना चाहिए. फिलहाल कस्टम पुलिसअनवर से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारी के बाद भारतीय दूतावास छोटा शकील के भाई अनवर को अपने गिरफ्त में लेने की कोशिशों में जुटा है, जबकि पाकिस्तानी दूतावास भी उसे पकड़ने की कोशिश में लगा हुआ है.

Leave a Reply

Top