मेरठ में एक युवक को अवैध शराब को लेकर हुआ विवाद महंगा पड़ गया, युवक की गर्दन और सीना बुरी तरह झुलस गया , आरोप है कि युवक के साथी ने युवक पर पेट्रोल छिड़ककर उसे बीड़ी जलाकर दी तो आग लग गई । झुलसे हुए शख्स को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां वो खतरे से बाहर है । हालांकि पीड़ित के परिजनों ने तेज़ाब से हमला का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
कंकरखेड़ा थाना इलाके में मोनू नाम का युवक अपने परिचित सुनील नाम के शख्स के पास शराब पीने गया था तभी दोनों का किसी बात पर विवाद हो गया , बताया जाता है कि सुनील ने मोनू के ऊपर पेट्रोल से भरी बोतल उढेल दिया और मोनू को बीड़ी जलाने के बहाने आग लगा दी जिस से वो बुरी तरह झुलस गया , सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची आनन फानन में मोनू को जिला अस्पताल भेज दिया, फिलहाल वो खतरे से बाहर है, वहीँ तेज़ाब फेंकने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया, एसपी सिटी ने मामले की जानकारी जुटाई और बताया कि तेज़ाब जैसी कोई घटना नही हुई दो युवकों का आपसी विवाद था जिस में पेट्रोल गिरने से आग लग गई ।
प्रदीप शर्मा
मेरठ