You are here
Home > breaking news > जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Share This:

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच  मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए। अभियान में एक जवान के शहीद होने की भी खबर आ रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को आतंकियों के सिरनू गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन के तहत इलाके की घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मारे गए आतंकी की पहचान वाटेंड जहूर ठोकर उर्फ फौजी के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है।

मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जहूर ठोकर पहले सेना में था और 2016 में आतंक की राह पर चल पड़ा था। इस एनकाउंटर के बाद इलाके के युवाओं ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। इस झड़प में दो स्थानीय नागरिकों की मौत की खबर है। एतिहातन इलाके में बारामूला-बनिहाल रेल सेवा को स्थगित कर दिया गया है।अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पुलवामा में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Top