शुक्रवार को कर्नाटक के चामराजनगर जिले के सुलिवादी गांव में प्रसाद खाने के बाद करीब 80 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से 11 की मौत हो गई हैं। 12 की हालत गंभीर है, इनका मैसूर के अस्पताल इलाज चल रहा है। फॉरेंसिक लैब के अधिकारियों ने जांच के लिए प्रसाद के सेंपल लिए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रसाद ने कहा कि इस बात का संदेह है कि प्रसाद के साथ जहर मिल गया हो, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना कामगेरे गांव में हुई। मरीजों के इलाज के लिए मंड्या और मैसूर में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। इलाज के जरूरी इंतजामों और 108 एम्बुलेंस सर्विस पर अधिकारी नजर रख रहे हैं। सरकार ने मृतकों के परिवार के लिए पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह मरम्मा मंदिर की आधारशिला रखे जाने के मौके पर प्रसाद बांटा गया था। पुलिस ने कहा कि प्रसाद खाने के बाद लोगों को उल्टी होने के साथ पेट में दर्द होने लगा। घटना के बाद आनन-फानन में लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस और जिला के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।