शुक्रवार को मथुरा की थाना गोविंद नगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग के सहयोग से क्षेत्र में सक्रिय अंतर राज्य लुटेरे गैंग की पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की थाना गोविंद नगर पुलिस को मुखबिर के जरिए से सूचना मिली के गोकुल रेस्टोरेंट के पास एक मोटरसाइकिल सहित पांच व्यक्ति बैठे हुए हैं जिनके पास अवैध हथियार भी है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है तभी पुलिस ने अपना जाल बिछा पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अभियुक्तों में थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव अगरयाला निवासी भोला पुत्र झम्मन तथा थाना राया क्षेत्र के गांव भरऊ निवासी रूपेश पुत्र राजवीर थाना नौझील क्षेत्र के गांव में टोली निवासी नीरज उर्फ राजू पुत्र बच्चू थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव नव धरा सौख का रहने वाला लव कुश पुत्र गोविंदा एवं थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव नगला टोटा का रहने वाला योगेंद्र पुत्र भूपसिंह है पकड़े गए अभियुक्तों के पास से मोबाइल पैन कार्ड आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ साथ लूट के करीब ₹10000 तथा एक चोरी की पल्सर बाइक भी बरामद की है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने थाना मगोर्रा क्षेत्र में विगत 15 नवंबर एवं 10 दिसंबर को की गई लूट की घटनाओं को भी स्वीकार किया है। साथ ही विगत 7 दिसंबर को थाना गोविंद नगर क्षेत्र से लूटी गई क्रेटा कार को भी अभियुक्तों की निशानदेही पर नोएडा से बरामद किया गया है फिलहाल पुलिस गैंग के मास्टरमाइंड की हिस्ट्री शीट खोलकर गैंगस्टर की कार्यवाही करने की बात कर रही है।
हेमंत शर्मा
मथुरा