You are here
Home > breaking news > जिला अधिकारी ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन

जिला अधिकारी ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन

जिला अधिकारी ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन

Share This:

रामपुर में जिला अधिकारी ने ज़िला कलेक्ट्रेट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर प्रशासन जुट गया है। आज जिलाधिकारी महोदय ने ईवीएम मशीन और उसके साथ नई जोड़ी गई वी वी पैट मशीन के बारे में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस वी वी पैट मशीन से वोटर अपना वोट देख सकता है। उसने जिस कैंडिडेट को वोट दिया है उसी के नाम की पर्ची निकलेगी इस दौरान अपर जिलाधिकारी और ईवीएम और वीवीपट मशीन के टेक्निकल स्टाफ भी मौजूद रहा।
 वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया ईवीएम के साथ जो वीवी पेट मशीन जोड़ी गई है इसमें वोटर ने जिस कैंडिडेट को वोट डाला है वह उसके नाम  की पर्ची को देख सकता है। और इसके बारे में बिल्कुल पारदर्शिता है कि पहले जो एक वोटर के मन में एक वहम था उसने जिस कैंडिडेट को वोट डाला है उसी को गया है। अब इस वीवी पेट मशीन से वह उसको दूर किया गया इस मशीन के द्वारा अब जो वोटर जिस कैंडिडेट को वोट डालेगा उसके नाम कि वह पर्ची वीवी पेट मशीन में देख सकता है। वह पर्ची 7 सेकंड तक दिखेगी उसके बाद में कटकर मशीन में गिर  जाएगी और उसका वोट पड़ जाएगा पूरा ये सब सिस्टम पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है और  हम इस ईवीएम मशीन और वीवी पेट मशीन की ट्रेनिंग गांव-गांव जाकर भी लोगों को देंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।
अभिषेक शर्मा
रामपुर

Leave a Reply

Top