मथुरा के वृन्दावन में नारी शक्ति कुम्भ में भाग लेने आयी केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जहां नारी शक्ति कुम्भ की तारीफ करते हुए महिलाओं की प्रमुखता की तारीफ की ओर महिलाओं की उपयोगिता देश और समाज को बताई। साथ ही सभी भगवान को एक दिन और महिला रूप देवी दुर्गा को साल में 18,दिन पूजे जाने की महत्वा पर बल दिया और महिलाओं के उत्थान की बात करते हुए परिवार बाद खत्म कर परिवार एकीकरण की प्रमुखता पर बल दिया। वहीं गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने नारी शक्ति कुम्भ की जहां तारीफ की वहीं नारियों के रूप को परिभाषित करते हुए और यूपी के राज्यपाल राम नायक की ओर इशारा करते हुए कहा कि जहां बहिन है वहा भाई है और जहां भाई है वहां बहिन है और जहां बहिन और भाई दिनों है वहा संसार का सब कुछ है और बिना भाई के बहिन के सपने अधूरे है । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कन्या भूर्ण हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कह कि इसमें कमी nahi aai hai । कार्यक्रम में उत्ततप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भी भाग लेेते हुए महिलाओं की तारीफ की।
हेमंत शर्मा मथुरा
हिंद न्यूज़ टीवी