You are here
Home > breaking news > स्वच्छ भारत मिशन में शौचालयों का पैसा हड़पा 68 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

स्वच्छ भारत मिशन में शौचालयों का पैसा हड़पा 68 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

स्वच्छ भारत मिशन में शौचालयों का पैसा हड़पा 68 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Share This:

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों बनवाने को दी गई रकम पात्रों ने हड़प ली 68 के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने 68 लोगों के खिलाफ 544000 रुपये की धनराशि हड़पने की रिपोर्ट कोतवाली स्वार में दर्ज करवाई है।
रामपुर के तहसील स्वार में नगर को शौच मुक्त करने के लिए नगर पालिका ने बड़े पैमाने पर शौचालय बनवाए थे, जिस पर अधिशासी अधिकारी ने पालिका कर्मियों को भेज कर घर-घर सर्वे करवाया था। तब सर्वे के दौरान पता चला कि 68 लोगों ने अनुदान की किस्त मिलने के बाद भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया। लगभग 544000 रुपये की धनराशि हड़प ली।
वही इस मामले।पर हमने अधिशासी अधिकारी वन्दना शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया शहर को शौच मुक्त करने के लिये शोचालय बनवाये गये थे जिस में सरकार की और से 8 हज़ार का अनुदान दो बार मे दिया जाता है। जिसमे हमने सर्वे कराया तो उसमें 68 लोगो ने पैसा ले लिया लेकिन शोचालय नही बनवाया के स्वार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रकम हड़पने वाले 68 लोगो के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। सरकारी धन को हड़पने वालो ने पात्र बनने के लिए खूब फर्जी खेल किया था लेकिन रकम को हड़पना उनके महंगा पड़ गया पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top