You are here
Home > breaking news > बाबा साहब अम्बेडकर आरोग्यधाम धाम परिसर में प्रथम ग्रामीण पुस्तक मेले की तैयारी

बाबा साहब अम्बेडकर आरोग्यधाम धाम परिसर में प्रथम ग्रामीण पुस्तक मेले की तैयारी

बाबा साहब अम्बेडकर आरोग्यधाम धाम परिसर में प्रथम ग्रामीण पुस्तक मेले की तैयारी

Share This:

गाजीपुर।केयर विलेज फाउंडेशन द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर आरोग्यधाम धाम परिसर में प्रथम ग्रामीण पुस्तक मेले की तैयारी हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी का आरम्भ श्रधेय पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर जी को पुष्पांजली अर्पित करने के साथ हुआ। भारत के प्रथम समाजवादी प्रधानमन्त्री माननीय चन्द्रशेखर की स्मृती में प्रथम ग्रामीण पुस्तक मेला एवम युवा तुर्क पुस्तकालय की स्थापना 17 अप्रैल को प्रस्तावित की गई।संगोष्ठी की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद नीरज शेखर जी संचालन एवं संयोजक युवा सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह ने किया।केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (सी सी आर एन वाई)आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 20 बेड के प्राकृतिक चिकित्सालय का संचालन बाबा साहब अम्बेडकर आरोग्यधाम के परिसर में किया जाएगा।युवा तुर्क पुस्तकालय को 51000 पुस्तकों का सहयोग प्राप्त हो चुका है।
संगोष्ठी में उपस्थित आस पास के विद्यालय संचालक एवं प्रबन्धकों द्वारा प्रथम साप्ताहिक ग्रामीण पुस्तक मेले के प्रति सहमति एवं उत्साह दिखया गया ।रसड़ा स्तिथ श्री नाथ बाबा के महन्त कौशलेंद्र गिरि,डॉ सन्तोष यादव श्री रणधीर सिंह गाईं ग्राम प्रधान पुंजेस सिंह ने अपने सुझावों से आयोजकों को अवगत कराया।युवाओं को पुस्तकों से जोड़ने हेतु युवा तुर्क पुस्तकालय को डिजिटल एवं आधुनिक माध्यमों से जोड़ा जायेगा।सांसद नीरज शेखर जी ने संस्था एवं आयोजकों को हर सम्भव मदद एवं सहायता का आश्वाशन दिया।अध्यक्ष विशाल ने बताया कि युवा तुर्क पुस्तकालय की स्थापना का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को बापू ,बाबा साहब अम्बेडकर एवम युवा तुर्क चन्द्रशेखर जी के विचारों से अवगत कराना एवं उनके बताए राष्ट्र निर्माण के रास्ते पे चलना है।सभी उपस्थित बुद्धजीवी वर्ग ने प्रथम साप्ताहिक पुस्तक मेले की सफलता हेतु अपना सहयोग एवम सुझाव दिया। स्मृति स्वरूप सांसद नीरज शेखरजी द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर परिषर में आम्रपाली आम का वृक्ष लगाया गया।संगोष्ठी में जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र पूर्व सपा प्रत्याशी महेन्द्र चौहान, इंडेन गैस एजेंसी मरदह के संचालक जितेन्द्र सिंह, डॉ राजकुमार,केयर विलेज फाउंडेशन के कोआर्डिनेटर अरशद परवेज़, राकेश वर्मा, अरविंद चौहान, विरजु सिंह, बलवन्त सिंह, एवं उचौरि ग्राम सभा से परमानन्द सिंह, पि एन राजेश चौहान,प्रमोद यादव,सुनील राजभर,विजयी सिंह कमलेश राजभर ,ज्ञान प्रकाश, बलवंत सिंह,गजल गायक शशिकांत सिंह, रामचन्द्र सिंह, विकास सिंह,विनय सिंह, इलू मोनू ,मरदह इन्टरप्राइजेज एयरटेल के साथी,मीडिया के साथी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रही।
 सुनील सिंह गाजीपुर

Leave a Reply

Top