राम मंदिर को लेकर विश्व हिन्दू परिषद समेत तमाम हिन्दू संगठन एक्टिव मोड में दिख रहे है। इसी कड़ी में मेरठ के लाल कुर्ती में शक्ति प्रदर्शन किया गया। जिसमें भाजपा के तमाम पदाधिकारी सांसद विधायक मौजूद रहे जब हमने इस बारे में विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल से इस प्रदर्शन के बारे में बात की तो उनका कहना था कि श्री राम हमारे आराध्य हैं और हम केवल हिंदू होने के नाते वहां गए थे। भाजपा का इससे कोई लेना देना नहीं है। अपने आप को हिंदू वादी पार्टी बताने वाली भाजपा इस बात को सिरे से ही नकार रही है की इन प्रदर्शनों में उनकी कोई भूमिका है।
जब विधायक जी से यह पूछा गया कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार है तो फिर राम मंदिर क्यों नहीं बन रहा इस बात पर उनका कहना था कि हम चाहे तो फटाक से राम मंदिर बना दे लेकिन हम चाहते हैं कि लोकतांत्रिक तरीके से ही राम मंदिर बने। आपको बता दें कि भाजपा की कमल पद यात्रा 9 दिसंबर से शुरू होने वाली है इस पर उनका कहना था कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए कि वो जल्द से जल्द राम मंदिर बनाएं इस विशाल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कमल पदयात्रा में मेरठ से लगभग 30 लाख कार्यकर्ता 700 बसों में सवार होकर दिल्ली की ओर रुख करेंगे। कार्यकर्ताओं के लिए तमाम तरह के व्यवस्था की गई है। विधायक जी के अनुसार हमारे कार्यकर्ता अनुशासित ढंग से ही प्रदर्शन करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि भाजपा को बहुमत से आने से कोई नहीं रोक सकता यह बात हम अपने मुंह से कहें यह अच्छा नहीं पब्लिक सब जानती है।
प्रदीप शर्मा
मेरठ