You are here
Home > breaking news > पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़, मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल

पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़, मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल

पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़, मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल

Share This:

भले ही योगी सरकार गौ रक्षा करने के लाख दावे करे लेकिन उसके बाद भी गौ हत्या थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में बुलंदशहर में गौ हत्या को लेकर के एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया था उसके बाद भी गौ तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि गौ तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे।ताजा मामला मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के अजराड़ा तिराहे का है जहां पर चैकिंग के दौरान पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल हो गया जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि मुंडाली थाना इलाके के अजराड़ा चौराहे पर पुलिस टीम रूटीन चैकिंग कर रही थी तभी बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो दोनों ही बाइक वापस घुमा कर भागने लगे । जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद दूसरे बदमाश ने भी पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। पकड़े गए बादमाशों की शिनाख्त इमामुद्दीन और आजाद के रूप में हुई है । दोनो ही शातिर बदमाशों पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुक़द्दमे दर्ज हैं। पकड़े गए बादमाशों से मोटरसाइकिल, गौ काटने के औजार और दो तमंचे मय कारतूस बरामद हुए हैं।फिलहाल घायल बदमाश को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है और दूसरे बदमाश से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि इनके नेटवर्क को खंगाला जा सके।

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply

Top