पति एक वो रिश्ता जो पत्नी के लिए दुनिया मे सबसे अहम होता है क्योंकि पति को परमेश्वर का दर्जा एक पत्नी देती है । लेकिन जब उसी परमेश्वर की हत्या को अंजाम एक पत्नी दे तो आप क्या कहेंगे । एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है मेरठ में जहां सात जन्मों का साथ निभाने की कसम खाने वाली पत्नी ने अपने ही पति की हत्या अंजाम दिया वो भी पैसों की चाह में । तो आइए हम आपको दिखाते हैं वो हत्यारिन पत्नी जिसने अपने पति के खिलाफ पहले तो एक साजिश रची और उसी साजिश के तहत अपने पति का पहले अपहरण , फिर हनी ट्रैप और फिर कराया अपने पति का कत्ल ।
दरअसल , बीती 25.11.18 को मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के हाई प्रोफाइल इलाके में रहने वाले राजेश आहलूवालिया नाम का व्यापारी रहस्यमय तरीके से अचानक गायब हो गया । जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई । मामला हाई प्रोफाइल था तो पुलिस भी मुस्तैदी के साथ मामले की छानबीन में जुट गई । राजेश अपने घर पर जिस कार में निकला वो कार शहर के हापुड़ रोड पर पड़ने वाले बिजली बंबा से लावारिस हालत में बरामद की गई । अब सवाल ये था की आखिर राजेश गया तो गया कहाँ । पुलिस के लिए मामला चुनौती भरा था तो इसलिए पुलिस भी फूंक फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही थी । पुलिस ने राजेश फोन का रिकॉर्ड खंगाला तो उसमें एक नंबर पर राजेश की अक्सर बातचीत और मैसेजेस दर्शाया गया । इस नंबर की जांच की गई वह नंबर सलोनी नाम की महिला का निकला जोकि गाजियाबाद के वैशाली इलाके में रहती है । पुलिस ने सलोनी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की । जब पुलिस ने सलोनी से सख्ती के साथ पूछताछ की सलोनी ने राजेश से जुड़े राज खोले । जिसे सुनने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई । सलोनी ने बताया राजेश का उसकी पत्नी नीलांजना से अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर विवाद रहा करती था । राजेश अपनी पत्नी की पिटाई भी कर दिया करता था । साथ ही राजेश अपनी पत्नी को जायदाद से बेदखल करने की भी धमकी दिया करता था । राजेश की हरकतों से तंग आकर उसकी पत्नी ने एक साजिश रची और उस साजिश के तहत राजेश की पत्नी ने अपनी मित्र सलोनी से राजेश को अपने रास्ते से हटाने की बात कहीं और उसी के तहत सलोनी को राजेश को अपने प्यार के जाल में फंसाने के लिए कहा । सलोनी ने राजेश से बातचीत शुरू की और राजेश को अपने प्यार जाल में फसाना शुरू कर दिया । बीती 25.11.18 को सलोनी ने राजेश को मिलने के लिए हापुड़ बुलाया । जहां से राजेश और सलोनी कार में सवार होकर खुर्जा इलाके में पहुंचे । वहां पहले मौजूद राशिद और साबिर नाम के युवकों ने राजेश की गला रेतकर हत्या कर दी और राजेश के शव को पास के जंगलों में फेंक दिया । राजेश की हत्या करने के बाद सलोनी और राशिद राजेश की कार को खुर्जा से लेकर मेरठ के हापुड़ रोड इलाके में पड़ने वाले बिजली बंबा बाईपास पर पहुंचे और वहां राजेश की गाड़ी को खड़ा करके चले गए । सलोनी में पुलिस पूछताछ के दौरान बताया राजेश की पत्नी नीलांजना को उसने राशिद नाम के एक व्यक्ति से मिलवाया और राशिद से राजेश की हत्या करने की बात कही । राजेश की हत्या के लिए राशिद ने 2500000 रुपए की रकम तय की जोकि राजेश की हत्या के बाद दी जानी थी । राशिद ने अपने साथी के साथ मिलकर राजेश की हत्या की और राजेश के शव का फोटो उसकी पत्नी को दिखाया जिसके बाद ढाई लाख रुपए नीलांजना के द्वारा राशिद को दिए गए और बाकी तय रकम दो-तीन महीने के बाद देने की बात कही ।
पुलिस ने राजेश की पत्नी नीलांजना राजेश को प्यार में फंसाने वाली सलोनी और उसके दोनों हत्यारों राशिद और साबिर को गिरफ्तार कर लिया है । इन चारों लोगों ने पुलिस के सामने अपना इकबाल- ए-जुर्म भी कर लिया है । इस घटना से सवाल यह उठता है कि क्या आखिर रिश्तो का महत्व खत्म हो चुका है जिससे सात जन्मों का साथ निभाने की कसम खाने वाले पैसे की चाह में अपनों का खून बहाने से भी पीछे नहीं हटते ।
प्रदीप शर्मा
मेरठ