You are here
Home > breaking news > मिलावटखोरी एक बार फिर चरम सीमा पर, नकली खाद के 700 कट्टे बरामद 

मिलावटखोरी एक बार फिर चरम सीमा पर, नकली खाद के 700 कट्टे बरामद 

मिलावटखोरी एक बार फिर चरम सीमा पर, नकली खाद के 700 कट्टे बरामद 

Share This:

सूबे मे मिलावटखोरी एक बार फिर चरम सीमा पर है । दूध , दही के अलावा अन्य खाद्य और पेयजल पदार्थो मे मिलावटखोरी की चर्चाएं तो अक्सर ही गली कूचो मे सुनने को मिलती रहती है । लेकिन अब मिलावटखोरी का धंधा करने वाले लोग नकली खाद का कारोबार करने से नही हिचक रहे है । जी हां कुछ इसी तरह का एक मामला रामपुर मे उस समय देखने को मिला जब शक के आधार पर कृषि विभाग अधिकारियो ने पुलिस को साथ लेकर एक मकान मे जबरदस्त  छापेमारी करते हुए भारी मात्रा मे मिलावटी खाद से भरे कट्टे बरामद किए।
 
रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के मुरसैना मे नकली खाद का धंधा पिछले काफी समय से फलफूल रहा है। इस बात की भनक किसी तरह कृषि विभाग के अधिकारियो तक भी पहुंच गई। जिसके बाद कृषि विभाग अधिकारियो द्वारा पुलिस को साथ लेकर एक मकान पर छापेमारी की गई। इस दौरान भारी मात्रा मे मकान मे रखे नकली खाद के कट्टे भी बरामद कर लिये गये । साथ ही मिलावटी खाद को तैयार करने वाले उपकरण के अलावा अन्य मेटेरियल भी बरामद किया गया है।
जिला कृषि अधिकारी के मुताबिक वह अपने कुछ विभाग कर्मियो के साथ इधर से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर अचानक इस मकान मे रखे कटटो पर पङी जिन्हे देखकर उन्हे कुछ शक हुआ जिसके बाद उन्होने पुलिस के साथ मिलकर मकान पर छापा मार दिया। इस दौरान मकान स्वामी जाफर को हिरासत मे ले लिया गया साथ ही यहां पर कई खाद कम्पनियो के 700 कट्टे भी बरामद कर लिए है। इस मामले मे कार्यवाही किये जाने को लेकर पुलिस को लिखित तहरीर दे दी गई है वही मकान को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top