You are here
Home > breaking news > ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ATM मशीन चुराले गए चोर

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ATM मशीन चुराले गए चोर

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ATM मशीन चुराले गए चोर

Share This:

मथुरा के थाना छाता इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला की चोरों ने ना सिर्फ एटीएम में रखें पैसे चुराए हैं बल्कि पूरा एटीएम ही चोर चुरा कर ले गए चोरों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा उसके बाद भारी भरकम एटीएम मशीन को ही साथ में लेकर आसानी से फरार हो गए। यह एटीएम ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का था जोकि नेशनल हाईवे संख्या दो पर लगा हुआ था जिसे चोर चोरी करके ले गए थे। पुलिस की सजगता पर भी यहां सवाल खड़े होते हैं कि नेशनल हाईवे की सुरक्षा के बड़े बड़े दावे करने वाली मथुरा पुलिस आखिर इस घटना के दौरान कहां थी। और पुलिस की गस्ती टीम उस दौरान क्या कर रही थी सवाल ही भी है की कदम कदम पर हंड्रेड डायल नेशनल हाईवे की सुरक्षा को तैनात रहती है वहीं साथ ही थाना पुलिस भी इस इलाके में गस्त करने का दावा करती है ऐसा नहीं है कि चोरों को इस एटीएम को छुड़ाने के लिए मिनट 2 मिनट या 10 मिनट लगे हो चोरों द्वारा पहले दुकान का शटर तोड़ा गया और फिर इतनी भारी-भरकम मशीन को उठाकर किसी बड़े वाहन से ही ले जाया गया होगा। इस दौरान आखिर पुलिस की मुस्तैदी कहां थी सवाल खड़े होते हैं। फिलहाल एटीएम में कितना कथा इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं एटीएम में लाखों रुपए मौजूद थे घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हेंमत शर्मा मथुरा
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top