बलिया। यूपी के बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के कुशहा रसीदपुर गावं में दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष ने पुलिस पर एकतरफा कार्यवाई करने का आरोप लगाया है। वही इस मामले में बलिया की पुलिस अधीक्षक का कहना है की मामला दर्ज हो चुका है जिसमे एक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है विवेचना के आधार पर कार्यवाई की जाएगी। बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के कुशहा रसीदपुर गावं में दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष ने पुलिस पर एकतरफा कार्यवाई करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक़ 3 दिसंबर को उनके पाटिदार पुरानी रंजिश को लेकर उनके घर पर धावा बोल दिया था। उस दौरान दूसरे पक्ष के दर्जनों लोगों ने जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी जिसमे एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी।
शिकायतकर्ता का कहना है की जिन लोगों ने उनके परिवार हमला किया वो खुलेआम घूम रहे है जबकि पुलिस ने उनके परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है की उनके पाटीदारो का आपराधिक इतहास है और पुलिस जानबूझकर इन दबंग किस्म के लोगों के खिलाफ कार्यवाई नहीं कर रही । इस पूरे मामले में बलिया की पुलिस अधीक्षक का कहना है की दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के मुताबिक़ आगे की कार्यवाई की जाएगी ।
अमित कुमार बलिया
हिंद न्यूज़ टीवी
हिंद न्यूज़ टीवी