बुलन्दशहर हिंसा में सुमित की मौत पर संगीत सोम ने कहा कि जब अखलाक की हत्या के बाद उसके परिजनों को मुआवजा मिला था तो सुमित के परिजनों को क्यों न दिया जायें। अखलाक के यहां बीफ मिला था, उस प्रकरण में आरोपी होने के बाद भी उसको मुआवजा मिला। अगर सुमित को मुआवजा मिला तो गलत है क्या। एस आई टी जांच कर रही है उसके बाद स्पष्ट होगा कि दोषी कौन है। हिंसा फैलाने वाले किसी भी पार्टी का हो उसे सजा मिलनी चाहिए।
वहीं हनुमान मंदिर पर बोलते हुए कहा कि हनुमान हम सभी के है, आपके हमारे, देन के और दुनिया के है हनुमान जी। मुख्यमंत्री ने कहा कुछ और है लेकिन दिखाया और बताया कुछ और गया है । राम मंदिर 2019 में बनेगा। आज मस्जिद की बरसी है मुझे मालूम नही, मैं यह जानता हूं कि वहां मन्दिर था और मंदिर ही बनेगा।
प्रदीप शर्मा
मेरठ