दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम लिमटेड उपखण्ड राया अंतर्गत सरकारी अस्पतालों पर लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया चल रहा है।लेकिन विभागीय शिथलता के चलते कनेक्शन नही काटे जा रहे हैं।और विधुत आपूर्ति सुचारू है।
देखा जाए तो विद्युत विभाग 10,000 से ऊपर के बकाया बिलों पर कनेक्शन काटे जाने का अभियान चला रहा है ।यही नहीं रोजाना इस तरह के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं ।लेकिन सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग मेहरबान दिख रहा है ।राया क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों पर वर्षों से लाखों रुपए का विद्युत बकाया चला रहा है ।और यह अधिकारियों को भी पता है। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस ओर कोई भी कार्यवाही नहीं की है। औपचारिकता के तौर पर एसडीओ सामर्थ श्रीवास्तव यह कहते हैं कि अगर बिल जमा नहीं किया गया तो सरकारी अस्पतालों का कनेक्शन काट दिया जाएगा।बताते चले कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई और हैल्थ सेंटर नीमगाँव पर ढाई ढाई लाख रुपये से ज्यादा का विधुत विल बकाया है।
हेमंत शर्मा मथुरा
हिंद न्यूज़ टीवी