उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2018 के प्राथमिक स्तर का परिणाम कल (मंगलवार) देर रात भले ही जारी कर दिया गया हो लेकिन यह उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर आज दोपहर बाद से दिखाई देगा।। अब इसे वेबसाइट पर अपलोड करने का काम किया जा रहा है। इस रिजल्ट को आप 7 जनवरी 2019 तक वेबसाइट पर देख पाएंगे। आप अपने रिजल्ट को मोबाइल पर भी देख सकते हैं इसके लिए आपको आसान से स्टेप्स का पालन करना होगा। यहां हम आपको इन्हीं स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं.
मोबाइल पर ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1. अपने मोबाइल ब्राउजर में उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in को खोलें
2. UPTET 2018 results लिंक पर क्लिक करें
3. अब एक नया पेज आपके सामने खुलेगा
4. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी कोड डालें
5. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव करें।
उम्मीदवार आज दोपहर बाद से upbasiceduboard.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। प्राइमरी लेवल की परीक्षा में 33 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। 18 नवंबर को यह परीक्षा पूरे प्रदेश में दो पालियों में हुई थी। दोनों पालियों में 1783716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 1673126 यानी 93.80 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 110590 अनुपस्थित थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1170786 परीक्षार्थियों में से 1101645 यानी 94.1 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 366285 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।