You are here
Home > breaking news > बुलंदशहर हिंसा पर विहिप का बयान , कहा इसतमा के लोगो के लिए हो रही थी गौमास की सप्लाई

बुलंदशहर हिंसा पर विहिप का बयान , कहा इसतमा के लोगो के लिए हो रही थी गौमास की सप्लाई

बुलंदशहर हिंसा पर विहिप का बयान , कहा इसतमा के लोगो के लिए हो रही थी गौमास की सप्लाई

Share This:

हाल ही में हुई बुलंदशहर हिंसा में प्रशासन द्वारा विहिप के बुलंदशहर जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की गई।जिसको लेकर विहिप कार्यकर्ताओं ने मेरठ में प्रेस वार्ता की। विहिप ने हिंसा के लिए प्रशासन को तहराया जिम्मेदार कहा पिछले वर्ष के इस्तेमा में भी हुई थी हिंदू मुस्लिम में तकरार। प्रशासन ने नहीं किए कढ़े इंतजाम। विहिप के प्रांत संगठन मंत्री का कहना है कि इस्तेमा में मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए हो रही थी गौमांस की सप्लाई। पिछले महीने भी हमने गौकशी के खिलाफ लग भग 200 एफ आई आर। जब पिछले वर्ष भी हुई थी तकरार तो प्रशासन ने किस आधार पर दी अनुमति।

हिंसा कि सूचना पर सबसे पहले पुलिस ने ग्रामीणों पर बरसाई लाठियां और चलाई गोली जिसके बाद ग्रामीण आक्रोश में आ गए। इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का हमे भी दुख है लेकिन हिंसा के दौरान विहिप का कोई भी कार्यकर्ता वहा मौजूद नहीं था।

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply

Top