तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दलों में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदद्दुीन ओवैसी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जारी वार-पलटवार सिलसिले में अब ‘छोटे ओवैसी’ की भी एंट्री हो चुकी है। जहाँ एक रैली को संबोधित कर रहे असदद्दुीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला तो नरेंद्र मोदी को भी खूब कोसा।
हैदराबाद के चारमिनार विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित कर रहे अकबरुद्दीन ओवैसी ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ”चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा कि कान में से पीप निकलने लगेगा।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘योगी ने कहा था कि अगर राज्य (तेलंगाना) में बीजेपी सत्ता में आई तो निजाम की तरह ही असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद छोड़कर भागना पड़ेगा। योगी के इस बयान पर अकबरुद्दीन ने रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए उन पर तीखे वार किए। अकबरुद्दीन ने कहा, ‘योगी आपके पास हमें पाकिस्तान भेजने की क्षमता नहीं है। हम यहां रहते हैं और हमेशा यहीं रहेंगे। हम विजय माल्या, मेहुल चोकसी या नीरव मोदी की तरह नहीं हैं जो लंदन भाग गए।