You are here
Home > breaking news > कचरा जला कर प्रदूषण फैला रहे है लोग, ज़हरीली हुई आबो-हवा। 

कचरा जला कर प्रदूषण फैला रहे है लोग, ज़हरीली हुई आबो-हवा। 

कचरा जला कर प्रदूषण फैला रहे है लोग, ज़हरीली हुई आबो-हवा। 

Share This:

यूपी के रामपुर में नैनीताल हाईवे के पास सड़क किनारे नगर पालिका का कूड़ा पड़ता है  जिसमे लोग कूड़े कचरे में आग लगा कर वातावरण में प्रदूषण फैला रहे हैं। यही नहीं इस जलते हुए कूड़े से आबोहवा भी जहरीली हो चुकी है। जिससे आसपास के रे  रहे लोगों में दम घुटने जैसी अन्य  बीमारियां पैदा हो रही है इससे गुस्साए लोगों ने रामपुर जिला अधिकारी को पत्र देकर  कार्रवाई की मांग की है। साथ ही जिस जगह यह कूड़ा जल रहा है वहीं उसके बराबर में स्क्रैप का बड़ा इस्क्रेप का गोदाम है जिसमें लाखों रुपए का स्क्रैप मौजूद है उसमें भी आग लगने का खतरा बना है जिसे फॉर्म  के मालिक ने भी रामपुर जिला अधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
 वही व्यापारी का आरोप है की नैनीताल रोड पर सैयद मार्केट है उसके बराबर से स्क्रैप  का गोदाम है फैक्ट्रियों से खरीद कर अपने गोदाम में स्क्रेप  लाता हूं ओर उसे बाहर भेजता हूं बराबर में नगर पालिका कूड़ा कचरा डालती है जिसमें अज्ञात लोग आग लगा देते हैं। आग लगने के कारण इसमें निकलने वाला जहरीला धुआं लोगों को बीमार कर रहा है सांस लेने में असुविधा पैदा हो रही है जिसे वायु में काफी प्रदूषण  फैलता जा रहा है। इस मामले में रामपुर जिला अधिकारी को पत्र दे कर अनुरोध करता हूं कार्रवाई कर लोगों को बीमार होने से बचाएं।
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top