यूपी के रामपुर में फसलों की मार के बाद कर्ज़ में डूबे किसान अब नई तकनीक के माध्यम से अमरूद की बगिया लगाकर लाभ दायक अमरूद की खेती कर मोटा मुनावफ़ा कमा रहे है और मालामाल हो रहे है। किसानों द्वारा नई तकनीक से पैदा किया जा रहा अमरूद खाने में तो स्वादिष्ट है ही पर आप के बिगड़ते स्वास्थ्य को भी यह अमरूद दुरस्त करेगा और आपकी बढ़ती शुगर को भी ठीक करेगा। कई पोस्टिक विटामिन आहार से भरा यह अमरूद दिल्ली अलीगढ़ पंजाब हरियाणा देहरादून जा रहा है। और रामपुर के बिलासपुर की पहचान बना रहा है।
रामपुर की तहसील बिलासपुर क्षेत्र के लालवाला बाग में किसान बबलू खान नई तकनीक और वर्मीक कम्पोस्ट देसी खाद से अमरूद की फसल की पैदावार कर रहे है जिससे क्षेत्र के ओर भी किसान प्रेरणा ले रहे हैं । में था गेहूं और गन्ने की खेती से त्रस्त होकर अमरूद की बगिया लगाने की ओर जागरूक हो रहे है किसान यह अमरूद खूबसूरत तो है ही इसके अलावा किसान को मालामाल कर रहे हैं रामपुर के अमरुद दिल्ली हापुड़ अलीगढ़ देहरादून पंजाब हरियाणा जैसे शहरों में जा रहा है और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं अमरूद की ज्यादा पैदावार से किसानों में खुशी की लहर है । बिलासपुर के किसानों का यह अमरूद व्यपारी 3500 रुपये प्रति कोन्टल ले कर जा रहे है यह रेट थोक के है जिससे व्यपारी 60 से 80 रुपये प्रति किलो अमरूद बाजार में बेच रहे है। इस अमरूद से ओर भी व्यपारियों को रोजगार मिला है।
किसान बबलू खान कहते है कि पहले वो मेंथा आलू गेहूं गन्ना जैसी खेती करते थे जिसमे उन्हें लाखो हजारों रुपए के नुकसान हर वर्ष होता था जिससे वो काफी कर्ज़े में डूब जाते थे अब किसानों को इस कर्ज से निजात मिली है और किसान खुश हैं बच्चों की पढ़ाई पढ़ाई से लेकर परिवार की चीजों को पूरा कर रहे हैं और अपनी जीविका बेहतर चला रहे हैं किसानों में उम्मीद की नई किरण से और भी लोग जागरूक हो रहे हैं।
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज़ टीवी
हिंद न्यूज़ टीवी