You are here
Home > breaking news > पश्चिम उत्तर प्रदेश बादमाशों के लिए काल प्रदेश बन गया

पश्चिम उत्तर प्रदेश बादमाशों के लिए काल प्रदेश बन गया

पश्चिम उत्तर प्रदेश बादमाशों के लिए काल प्रदेश बन गया

Share This:

उत्तर प्रदेश में योगी राज आते ही बादमाशों कि शामत आ गई। पश्चिम उत्तर प्रदेश बादमाशों के लिए काल प्रदेश बन गया। मेरठ पुलिस लगातार बादमाशों के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन चला रही है। ताबड़तोड़ मुठभेड़ों के दौर जारी है। आज शाम एक बार फिर देहात क्षेत्र में पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में एक गौकश को पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश पहले ही पुलिस पर जानलेवा हमले व गौकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा था । हालांकि उसका एक साथी मौक़े से फरार होने में कामयाब रहा । बता दें कि थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के नहर पुल पर पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी कि तभी बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया । जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग शुरू कर दी जिज़मे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वो गिर पड़ा , हालांकि उसका साथी फरार हो गया। पकड़ा गया शख्स शातिर बदमाश शमीम है । जो कि बिजनौर के थाना चाँदपुर से वांछित चल रहा था। शमीम के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की है ।

एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि शमीम थाना चांदपुर से गौकशी व पुलिस पर हमले के मामले में काफी दिनों से वांछित चल रहा था । पुलिस शमीम से जुड़े अन्य अभियोगों की जांच कर रही है । और फरार साथी आबिद की तलाश कर रही है।

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply

Top