यू पी के बलिया में राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार ) उपेंद्र तिवारी ने आज आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण लाभार्थियों को किया गया।ऑफीसर्स क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लाभार्थी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर वीजेपी विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने की । इस अवसर पर सलेमपुर के वीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा, बेल्थरा रोड के विधायक धनंजय कनौजिया, सिकंदरपुर क्षेत्र के विधायक संजय यादव और व अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी बदरीनाथ सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस पी राय सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि आयुष्मान भारत के नोडल डॉक्टर हरिनंदन प्रसाद एवं डी पी सी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, डीजीएम अनुपम सिंह जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पाठक , भोला चौबे डी पी सी आई एस ए कुंज बिहारी शुक्ला आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जनमानस की भलाई के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।उन्होंने खासतौर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा प्रजनन व स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन जन तक दिया जाए ।
उन्होंने कहा कि आज जिस पत्र का वितरण किया जा रहा है इससे 5लाख तक का इलाज जिला अस्पताल में व स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंम्पैनल्ड चिकित्सालयों में निशुल्क किया जाएगा ।उन्होंने कहा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी जन-जन को दिए जाने की प्रबल आवश्यकता है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी इन योजनाओं का भरपूर प्रयास प्रचार प्रसार करें ताकि लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें ।उन्होंने कहा सरकार गांव -गरीब लोगों की मदद करने के लिए पूरे समर्पित भाव से कार्य कर रही है और गरीबी उन्मूलन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ के साथ काम कर रही है। उन्होंने बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ कार्यक्रम के साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना ,प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी और उस पर प्रकाश डाला गया। और कहा कि इन योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पात्र लोगों को दिया जाएगा लाभ ।उन्होंने कहा कि इस योजना में जो पात्र लोग छूट गए हैं उनका भी नाम सम्मिलित किया जाए ।उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना की लगातार मॉनिटरिंग व निगरानी भी ठीक तरह से होनी चाहिए ।इस अवसर पर विधायक सांसद रविंद्र कुशवाहा ,विधायक संजय यादव विधायक धनंजय कनौजिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी व कार्यक्रम के नोडल डॉक्टर हरिनंदन प्रसाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए । आयुष्मान भारत के नोडल ने बताया इस कार्ड माध्यम से जिला अस्पताल(महिला व पुरूष )में तो इलाज किया ही जाएगा तथा जिले के 9 प्राइवेट अस्पतालों -महावीर अस्पताल ,शारदा हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, अशर्फी हॉस्पिटल, सत्या हॉस्पिटल, बलिया ट्रामा सेंटर.सिटी हॉस्पिटल, गौरव नर्सिंग होम व अपूर्वानुमेय हॉस्पिटल में भी लाभार्थियों को 5 लाख तक का इलाज फ्री में किया जाएगा।और देश के सभी इम्पैनल्ड अस्पतालों मे भी इलाज कराया जा सकता है।
अमित कुमार बलिया
हिंद न्यूज़ टीवी