मुज़फ्फरनगर में दो दिन से भारतीय किसान यूनियन ने 10 साल पुरानें रेल इंजन को रोका। एनजीटी के नियम से परेशान होकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत ने किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए भारी संख्या में मौजूद किसानों के साथ मुज़फ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी के इंजन को अपने कब्जें में लिया हुए है। किसानों ने रेल को पटरी पर ही रोक रखा है। किसानों ने कहा कि इस रेल के इंजन के कागजात हमें दिखाए जाए, ताकि हमें पता चले कि ये रेल का इंजन कितने साल पुराना है। क्योंकि एनजीटी हमारे वाहनों को जब्त कर रही है। जिससे किसानों को अनेको समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है।
एनजीटी के नियम के अनुसार 10 साल पुराने डीजल वाहनों को सील करने का ऐलान किया गया था। इसी वजह से गुस्साएं किसानों ने आज स्टेशन पर भी धरना प्रदर्शन दिया। भारी संख्या में किसान रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। संबंधित विभाग के अधिकारी जब किसानों को समझानों पहुंचे तो गुस्साएं किसानों उनकी भी गाडी के कागज मांग लिए। किसानों का कहना है सरकारी अधिकारी भी 10 साल पुरानी गाडी घूमते है उन्हें तो एनजीटी नही रोकती फिर क्यों किसानों के साथ नाइंसाफी हो रही है। किसानों का कहना है कि जब तक एनजीटी हमारे वाहनों का वापिस नही देती तब तक हम रेल के इंजन को नही छोड़ेंगे। धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे दुष्यंत सहरावत चरथावल ब्लॉक मंत्री, मनोज चौधरी ग्राम अध्यक्ष जटनगला, अंकित चौधरी कार्यकर्त्ता, शिवम नारवाल आदि मौजूद रहे।