जौनपुर में स्वास्थ्य विभाग सजगता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है यहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बांटने के लिए जो दवाएं आती है उन दवाओं को या तो कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है या उन्हें जला दिया जाता है।
पिछले दिनों भी बड़ी संख्या में परिवार नियोजन के उपयोग में आने वाले कंडोम और माला डी को कूड़े में ढेर में फेंका गया था। अब फिर से करंजा कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बड़ी संख्या में दवाओं को जलाया गया है। आयरन समेत कई दवाओं को जला दिया गया है। यह दवाएं अभी भी उपयोग में आनी थी क्योंकि इनकी एक्सपायर होने की तिथि अभी बाकी थी। स्वास्थ्य केंद्र पर दवा जलाए जाने का कारण पूछने पर जवाब किसी के पास नहीं था। वही अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजी पांडे ने बताया दवा जलाने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी कि आखिर जब दवाएं एक्सपायर नहीं थी तो जलाई क्यों गई।
अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज़ टीवी