You are here
Home > breaking news > मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेशनल कुश्ती व स्विमिंग पूल का किया उद्घटान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेशनल कुश्ती व स्विमिंग पूल का किया उद्घटान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेशनल कुश्ती व स्विमिंग पूल का किया उद्घटान

Share This:

यूपी के गोंडा जिले में नंदिनी नगर महाविद्यालय परिसर में आयोजित नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप व स्विमिंग पुल का उद्घाटन कार्यक्रम में पहुचे मंच पर मुख्यमंत्री ने देश के कोने कोने से आये पहलवानो ,जनप्रतिनिधियो व स्थानीय लोगो का अविवादन किया उसके बाद मुख्यमंत्री साफा व माल्यानपण कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेशनल कुश्ती व स्विमिंग पूल का उद्घटान किया। नेशनल कुश्ती कार्यक्रम का उद्घाटन के बाद पहलवानों व स्थानीय लोगों को मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नियमित और संयमित जीवन जीने से बजरंगी ताकत आती है हमारी बजरंगी ताकत से लोगों को हो रही है घबराहट मंच से सीएम नें बताये कुश्ती के 4 दाँव जामवंती, भीमसैनी, हनुमंती और जरासन्धी दाँव भारत में कुश्ती को लेकर हुआ है बदलाव खेल प्रतियोगिता में खेल भावना का हो समावेश खेलों में सौहार्द्र और संयम बनाये रखना खिलाड़ी का दायित्व आती है।गोण्डा में खेलो के लिए बनेगा इनडोर स्टेडियम।जिसके लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने का दिया निर्देश

वहीं राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से योगी जी के हनुमान जी पर दिये गए बयान चुटकी लेते हुए कहा इस समय हनुमान जी के चर्चा चारों तरफ हो रही है ये हनुमान जी की सेना है अगर मैं उस समय अध्यक्ष होता तो बिना मेरी परमिशन के हनुमानजी जा ना पाते । यह हनुमान की सेना है।

किशोर जयसवाल गोंडा
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top