जौनपुर नवंबर माह में जौनपुर पुलिस का विशेष अभियान, ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले को किया विशेष प्रकार का चालान | जिले में ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइविंग कर रहें लोगों द्वारा सीट बेल्ट, हेलमेट या ट्रिपल सवारी कर रहे लोगों को गुलाब का फूल तो किसी को हेलमेट दे कर किया जागरूक | इसी क्रम में नुक्कड नाटक दिखाया गया जिसमें यातायात के नियमों का पालन न करने वाले की मृत्यु कैसे हो जाती है यह दर्शाया गया |
यातायात माह लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई जो कोतवाली थाना से ओलंदगंज बाजार तक था जिसमें नगर क्षेत्राधिकारी निपेंद्र कुमार एवं कोतवाली थाना अध्यक्ष विनय कुमार एवं समाजसेवी संस्थाओं से लोग जुड़े थे रैली में लोगों को जो सीट बेल्ट ट्रिपल सवारी या बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे उनको गुलाब का फूल किसी को हेलमेट देखें जागरुक करने का काम किया गया लगभग 50 हेलमेट पुलिस ने बांटे बहुत से लोगों को गुलाब का फूल भी दिया गया।
क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र कुमार ने बताया की यातायात माह चल रहा है | जिसके तहत हम लोगों ने कोतवाली में एक नुक्कड़ नाटक का प्रोग्राम किया है जिससे लोगों को जागरुक करने का काम किया गया है | अभी हम लोग रैली निकल कर जो सीट बेल्ट नहीं लगाते है, गाड़ी चलाते समय शराब का सेवन किए होते है उनको जागरूक करने का काम कर रहे हैं |हम लोगों ने रास्ते में चल रहे लोगों को जन सहयोग के माध्यम से हेलमेट भी उपलब्ध कराये है और लोगों को जागरूक करने के लिए गुलाब का फूल भी दिया है | जिसमें कुल 50 हेलमेट बांटने का कार्य किया गया।
अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज़ टीवी