You are here
Home > breaking news > नेशनल कुश्ती चैम्पियन की तैयारियां

नेशनल कुश्ती चैम्पियन की तैयारियां

नेशनल कुश्ती चैम्पियन की तैयारियां

Share This:

कुश्ती एक अति प्राचीन खेल ,कला व मनोरंजन का वह साधन है जिसके खेल में आज भी युवाओँ को हर्ष उल्लास,उमंग,जुनून और जज्बे का अंबार दिखाई दे रहा है जो खिलाड़ियों ने खेल का जौहर दिखाते हुए ओलम्पिक गेम व कॉमनवेल्थ मैडल हासिल कर देशवासियों को गर्वान्वित किया।

खिलाड़ियों के खेल की प्रतिभा को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पंख देने के लिए आज उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नंदिनी नगर महाविद्यालय के आंगन में 63वां सीनियर रेशलिंग चैम्पियनशिप की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया और नंदनी नगर दुल्हन की तरह साजो सज्जे से लेश कर दिया गया। राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में आज मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा योगी अन्तरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल का भी लोकार्पण करेंगे।

कई दशकों से नंदिनी के आंगन में कुश्ती के मिनी और महामुकाबले देखने वालों को इस बार कुछ नये अंदाज में अखाड़े के नजारे देखने को मिलेंगे। 2018 में होने जा रहे कुश्ती की नेशनल चैम्पियनशिप में नये तेवर और कलेवर में नजर आएगी। भारतीय कुश्ती के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब कुश्ती की नेशनल चैम्पियनशिप को अलग शेड्यूल में ढाला गया है। इसके लिए भारतीय कुश्ती संघ की ओर से नये शेड्यूल को फाइनल टच दिया गया है।  नन्दिनी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 30 नवम्बर से शुरू होने जा रहे नेशनल चैम्पियनशिप के पहले दिन पुरुषों के ग्रीको रोमन शैली, दूसरे दिन महिलाओं की फ्री स्टाइल और तीसरे दिन पुरुषों की फ्रीस्टाईल कुश्ती होगी।

 इसके साथ देश मे पहली बार खिलाड़ियों के लिए वार्मअप रूम तैयार किया गया है जहां खिलाड़ी अपने खेल।को अंजाम देने से पहले खुद को तैयार करने व शरीर को गर्म किया जा सकेगा । इतना ही नही तीन दिन तक चलने वाली कुश्ती चैम्पियनशिप में जहाँ लगभग हजारों की सँख्या में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे वहीं हजारों हजार की सँख्या में दर्शक भी खेल का आनन्द उठाएंगे वहीं आयोजक की और से दर्शकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था रखी गयी।  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से लेकर ओलंपिक खेलों तक का अनुभव रखने वाले भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह ने खुद अपनी निगरानी में आयोजन की तैयारी पूरी करायी ।

अर्जुन, राजीव गांधी, व यशभारती पुरुष्कार पा चुके पहलवान राजीव तोमर जब नंदनी नगर पहुँचे तो वहाँ उन्होंने राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के उस प्रयास की जमकर सराहना की जिसमे उन्होंने कुश्ती जगत को ऊंचाइयों तक ले जाने व खिलाड़ियों के मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए अटूट महनत की। लेकिन वहीं योगी सरकार के उस फैसले पर दुख जताते हुए कहा कि यश भारती पर मिलने वाली धनराशि को 50 हजार रुपये से घटा कर 20 हजार रुपये कर दिया जो खिलाड़ियों के साथ अहित नही अन्याय है । जबकि राजीव तोमर ने स्कोटलेंड में 2014 के कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया था ।  देश मे खेल को लेकर क्रिकेट का भले ही दबदबा कायम हो लेकिन युवा पीढ़ी का रेशलिंग के प्रति लगाव तेजी से बढ़ रहा है जो शिका तोमर के भाव मे दिखाई पड़ता है ।

 

किशोर जायसवाल
गोंड़ा

Leave a Reply

Top