जौनपुर खेतासराय थाना क्षेत्र के दो चिकित्सको व स्वर्ण व्यवसाई के मोबाइल पर एक माफिया डान के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस सर्विलांस के सहारे अपराधियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को खेतासराय के डोभी रेलवे क्रासिंग के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से प्रयुक्त मोबाइल व स्कॉर्पियो बरामद किया। सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों जेल भेज दिया।
खेतासराय के बीएन हॉस्पिटल के डॉक्टर सलीम व हबीब हॉस्पिटल के डॉ शौकत खान व स्वर्ण व्यवसाई दीपक सोनी से बीते दिनों मोबाइल पर फोन करके जेल में बंद पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुख़्तार अंसारी के नाम पर दो दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इस बात की शिकायत स्वर्ण व्यवसाई दीपक सोनी ने खेतासराय पुलिस को दी तो पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर के मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शाहगंज खेतासराय की संयुक्त टीम गठित की गई। जांच के दौरान सर्विलेंस के सहारे पुलिस को अपराधियों के सुराग हाथ लगे पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाते हुए आरोपियों की पहचान करके खेतासराय थाना क्षेत्र के डोभी रेलवे क्रॉसिंग से घेराबंदी करके बेलाल पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी अरन्द शाहगंज मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी अरन्द शाहगंज व जमीरउद्दीन पुत्र मोहम्मद एजाज निवासी अरन्द शाहगंज को गिरफ्तार कर लिया ।
घटना का अनावरण करते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में तीन मुलजिम थे जो तीनों अरंड के रहने वाले थे इन लोगों ने दो डॉक्टरों और एक सर्राफा व्यवसाई से दो ₹200000 की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर हत्या करने की बात कही थी इस मामले को लेकर खेतासराय और शाहगंज की पुलिस लगाई गई थी। इनके पास से स्कॉर्पियो गाड़ी जिसमें बैठकर यह रंगदारी वसूलते थे एक मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किया गया है जिस सिम कार्ड से रंगदारी मांगते थे यह पहले विधायक जी का नाम बोलकर पैसा मांगते थे न समझ में आने पर मुख्तार अंसारी का नाम लेते थे पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 1 सिम मोबाइल और स्कॉर्पियो बरामद किया गया है इनमें से दो अभियुक्तों के खिलाफ शाहगंज थाने में पूर्व में भी 307 का मामला पंजीकृत है।
पकड़े गए अभियुक्तों कलीम, जमीरउद्दीन उर्फ जमील और बिलाल का कहना है कि हम लोग किसी माफिया के नाम से कोई रंगदारी नहीं मांगे हैं नहीं मेरे ऊपर किसी का हाथ नहीं है हम लोगों ने अपनी मर्जी से किया है हम लोगों ने यह काम पहली बार किया है किसी के कहने पर हमने रंगदारी नहीं मांगा है।
अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज़ टीवी