अब बात करते हैं यू पी के बलिया जनपद के बैरिया तहशील अंतर्गत एक ऐसे खेल की जो पी डब्लू डी और लेखपाल,भूमाफियां खेला गया और किस तरह किया गया धोखा धड़ी यह पूरा मामला सुरेमनपुर की हैं जहाँ राम बालक बाबा पहुंच मार्ग में कास्तकारों के साथ बड़ी धांधली सामने आई है. सेतु और उसके एप्रोच में जिन किसानों की जमीन का भुगतान किया जाना था. उनमे से कई किसानों को पूरा भुगतान ना करके सरकारी मिलीभगत से उन लोंगो को भुगतान किया गया है जिनकी जमीने पल से एक किलोमीटर दूर है.सरकार भ्रस्टचार खत्म करना चाहती है और जनता दमघोटू भ्र्ष्टाचार से बाहर निकलना चाहती है। तो क्या भ्रष्टाचार ख़त्म हो गया है . यूपी के बलिया जनपद के बैरिया तहशील में बना राम बालक बाबा पहुंच मार्ग भ्रष्टाचार की एक ऐसी इबारत लिख रहा है जहा चाँद लोग सरकारी महकमे के लोगों के साथ मिलकर सरकारी खजाने की बन्दर बाट कर रहे है . दरसल घाघरा के छाडन में बना राम बालक बाबा पहुंच मार्ग में जिन कास्तकारों की जमीन एक्वायर की गई उनमे से कई कास्तकारों को भुगतान नहीं किया गया . उसके बजाय लाखों रूपये का भुगतान उन लोगों को किया गया जिनकी जमीने पहुंच मार्ग से तकरीबन एक किलोमीटर दूर थी .रामबालक बाबा पहुंच मार्ग की शुरआत सपा सरकार के दौरान हुई . पीडब्लूडी द्वारा पहुंच मार्ग की पैमाइश कर जमीन एक्वायर किया गया . पीड़ित किसानों के वकील का कहना है की कुछ लोग जमीनों की आराजी नंबर को फर्जी तरीके से बदलकर उसे पहुंच मार्ग में दिखाकर फर्जी भुगतान करा लिया.रामबालक बाबा सेतु पहुंच मार्ग और पुल कई बार पहले भी बन चुका है. स्थानीय लोगों के लिए ये पुल और मार्ग बेहद अहमियत रखता है. पर अब तक हुए सभी निर्माण कार्य और सरकारी भुगतान भ्रस्टाचार की भेट चढ़ चुके है और आम जनता सरकारी मुआबजे और न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रही हैं . वही बलिया के जिलाधिकारी का कहना है की मामले की जांच की जाएगी और जिन्हे भी गलत भुगतान किया गया है उनसे रिकवरी भी की जाएगी .
अमित कुमार बलिया
हिंद न्यूज़ टीवी
हिंद न्यूज़ टीवी