बदायूं जिले के विल्सी तहसील क्षेत्र के गांव वेरमई बुजुर्ग में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नत्थू लाल शाक्य के आवास पर पहुंच । मृतक नत्थू लाल शाक्य के परिजनों को पाच पाच लाख रुपए के 2 चेक एवं उनकी पत्नी को विधवा पेंशन का स्वीकृति पत्र और पारिवारिक लाभ योजना के 30 हजार रुपए का स्वीकृति पत्र देकर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्ति की
भाजपा की कमल रैली में जा रहे नत्थू लाल शाक्य की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी जिसमें आज मृतक नत्थू लाल शाक्य के आवास पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे और उनके परिजनों को पाच पाच लाख रुपए के 2 चेक एवं उनकी पत्नी को विधवा पेंशन का स्वीकृति पत्र और पारिवारिक लाभ योजना के 30 हजार रुपए का स्वीकृति पत्र देकर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्ति की और उन्होंने बताया अब तक की नत्थू लाल शाक्य के परिजनों को 13 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जा चुकी है उसके बाद नत्थू लाल की पत्नी द्वारा पुत्र की सरकारी नौकरी की मांग की गई जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह शासन स्तर पर इस बात को रखेंगे तथा नौकरी दिलवाने का प्रयास करेंगे ।
उन्होंने बताया की पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से एक मांग की जा रही है कि बेरमई बुजुर्ग गांव में नत्थू लाल शाक्य के नाम से एक द्वार बनाया जाए तो उसी पर विचार रखा है कि विधायक जी द्वारा गांव में नत्थू लाल शाक्य के नाम से एक द्वार बनाया जाएगा आपको बता दें इसी बीच पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट दिखाई दिया ।
इनके साथ इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री बी एल बर्मा, क्षेत्रीय विधायक पंडित आर के शर्मा,बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम स्वरूप पाठक बदायूं की चेयरमैन दीपमाला गोयल, और स्थानीय भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे डिप्टी सीएम श्री मौर्य घायल कार्यकर्ता राम सिंह शाक्य के घर पर भी गए और उन्हें इलाज की समुचित सुविधा दिल्ली जाने की घोषणा की.