गाजीपुर।फर्जी रिलायंस कंपनी बनाकर डीलरशीप बनाने के नाम पर बेराजगार युवक से 3.50 लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव निवासी संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस कप्तान यशवीर सिंह को दिए प्रार्थनापत्र में बताया है कि 12 अक्टूबर 2018 को मैं अपने गाँव सिंगेरा चट्टी पर बैठा था कि 2-3 लोग आए और मुझे बताये की किसानों के लिए रिलायंस कंपनी किसान बाजार हेतु डीलरशिप के लिए बेरोजगार युवकों की तलाश कर रही है।जिसमे किसानों के लिए खाद,बीज उपलब्ध कराया जाएगा तथा उन्हें उचित मार्जिन,कमीशन प्राप्त होगा जिसके झांसे में मैं आ गया तथा अगले दिन पुनः वे लोग चट्टी पर आने की बात कह मेरा नाम पता लेकर चले गए मैं रिलायंस की विश्वसनीयता पर विश्वाश करते हुए अगले दिन रिलायंस किसान बाजार के नाम से एग्रीमेन्ट करा लिया गया।जिसमें अभियुक्त गण का नाम अभिषेक बताया गया।तथा कंपनी का पता रिलायंस 1/17 सीजे ,नियर यूबीआई बलरामपुर थाने रोड नई मुबई का पता दिया गया।तथा साथ ही हमसे 2,67,000 तथा 4,01,220 रुपये जमा करा लिया गया।तथा ये कहा गया कि आपको रिलायंस कंपनी की तरफ से शीघ्र ही खाद,बीज उपलब्ध कराया जाएगा।पीड़ित ने बताया कुछ दिन के बाद जब मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।पता करने पर ये पता चला कि इस कंपनी के नाम से रिलायंस कोई स्किम नही चलाती। ये सुनते ही पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई।पीड़ित ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र देकर पैसा बरामदगी कराने की गुहार लगाई है।
सुनील सिंह गाजीपुर
हिंद न्यूज़ टीवी
हिंद न्यूज़ टीवी